6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन ने फिर किया आश्वस्त- जल्द लायेंगे नयी नियोजन नीति, BJP पर जमकर साधा निशाना

CM हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की राजनीति इडी, सीबीआइ और जांच एजेंसी के दरवाजे पर खड़ी है. इन्होंने इस दरवाजे पर घुटने टेक दिये हैं. इडी से एक कागज का टुकड़ा इनके पास आता है, उसको लेकर दिनभर घूमते हैं.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य के नौजवान आश्वस्त रहें. उनके लिए जल्द ही नयी और संवैधानिक नियोजन नीति लेकर आ रहे हैं. यहां के नौजवानों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. यूपी-बिहार के 40 फीसदी लोग हमें बाहर करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बाहर के लोगोें को रोकने का प्रयास किया. हर वर्ग का हित हो, यह सोच थी़ मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा.

कहा कि विपक्ष की राजनीति इडी, सीबीआइ और जांच एजेंसी के दरवाजे पर खड़ी है़ इन्होंने इस दरवाजे पर घुटने टेक दिये हैं. इडी से एक कागज का टुकड़ा इनके पास आता है, उसको लेकर दिनभर घूमते हैं. हम हक-अधिकार की बात करते हैं, तो केंद्रीय एजेंसी को पीछे लगा देते हैं. एक आदिवासी युवा इनको पच नहीं रहा है. राज्य में केंद्रीय एजेंसी के सहारे भयावह स्थिति बना कर रखी गयी है. कोई उद्योग यहां बात करने नहीं आना चाहता, उनको लगता है कि कौन एजेंसी कब बुला लेगी़ राजनीति के अखाड़े में नहीं सक रहे हैं, तो दूसरे अखाड़े में ले जाना चाह रहे हैं.

श्री सोरेन ने कहा कि विपक्ष का सूरज ढल चुका है, नया सूरज सामने आया है. उन्होंने कहा कि अखबार भी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज की तरह खबरें छाप रहे हैं. कभी इस अखबार में, तो कभी उस अखबार में. जिस तरह सिनेमा और धारावाहिक कई एपिसोड में दिखायी जाती है, उसी तरह अखबार खंड-खंड में खबरें छाप रहे हैं. मुख्यमंत्री विधानसभा में शीतकालीन सत्र के समापन के मौके पर बोल रहे थे.

रेलवे से अवैध खनिज की ढुलाई हो रही है :

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि मैंने केंद्रीय कोयला मंत्री को बताया था़ पूर्व में और आज भी रेलवे से अवैध खनिज की ढुलाई होती है़. हमें जेम पोर्टल में जोड़ा नहीं गया था. पत्र भेजने के बाद नया सॉफ्टवेयर बना रहे हैं. अब राज्य सरकार इसकी जांच करायेगी़. एसआइटी गठित कर जांच करायेंगे.

महंगाई को जैसे जेट इंजन लग गया है :

मुख्यमंत्री ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा : महंगाई को जैसे जेट इंजन लग गया है. पांच का प्लेटफॉर्म टिकट पचास हो गया, 500 का सिलिंडर 12 सौ हो गया, 10-15 रुपये का केरोसिन 110-115 हो गया. देश व्यापारियों के हाथ में है. चाणक्य ने कहा था जब राज्य का राजा व्यापारी होगा, तो वहां की जनता भिखारी हो जाती है. यह राज्य कुर्बानी से मिला है, किसी ने थाली में लाकर नहीं दिया है.

बाबूलाल को मुखौटा बना कर आगे किया

भाजपा पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : ये नेताविहीन हैं. न नेता है, न मुद्दा है, न कोई दिशा है. एक षड्यंत्र के तहत नेता नहीं बना रहे हैं. एक आदिवासी चेहरा आगे किया है. बाबूलाल मरांडी को मुखौटा बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी की बात आती है, तो ये अपना एजेंडा आगे कर देते हैं. एक आदिवासी भाजपा नेता को आगे कर पीछे से यूपी-बिहार के लोग रहते हैं. सरना धर्मकोड का प्रस्ताव कई महीने पहले भेजा है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये जब नीति लाते हैं, तो लोग खून के प्यासे हो जाते हैं. हम नीति लाये, तो सड़कों पर अबीर-गुलाल लगाये गये, मिठाइयां बांटी गयीं.

आठ लाख आवास की स्वीकृति केंद्र से नहीं मिली

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों को आवास देने की बात करते हैं. राज्य सरकार ने आठ लाख आवास की स्वीकृति का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. अब तक यह हमें नहीं मिला है. हमने केंद्र से एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये मांगे हैं. राज्य को जीएसटी के बाद पांच हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है. गरीब राज्य और पिछड़ रहे है़ंं. हमने अनाज मांगा, तो नहीं मिला. केंद्र सरकार सुनियोजित तरीके से एसटी-एससी, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को बाहर कर रही है. नौकरियां खत्म हो रही हैं. बैंक, रेलवे में नौकरी खत्म कर, अब अग्निवीर के नाम पर टुकड़े-टुकड़े में आदिवासी-दलित को यह नौकरी दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें