14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60/40 नियोजन नीति के खिलाफ सीएम आवास का घेराव आज, 19 अप्रैल को झारखंड बंद, निषेधाज्ञा लागू

देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 18 अप्रैल को झारखंड के सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. रांची में जयपाल सिंह स्टेडियम के समक्ष एकत्र होकर शाम पांच बजे अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ 72 घंटे के महाआंदोलन की घोषणा कर दी है. इसके तहत 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव, 18 को सभी प्रखंड व जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस और 19 को संपूर्ण झारखंड बंद करने की घोषणा की गयी है. मोरहाबादी में इसकी जानकारी देते हुए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 72 घंटे का यह महाआंदोलन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है. 17 अप्रैल को पूरे झारखंड से 50 हजार छात्र मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होकर अधिकार मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 18 अप्रैल को राज्य के सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसके तहत रांची में जयपाल सिंह स्टेडियम के समक्ष एकत्र होकर शाम पांच बजे अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 19 अप्रैल को सुबह से ही सड़क पर उतर कर झारखंड बंद को सफल बनाने का काम किया जायेगा. इस बंद से आकस्मिक सेवाओं को मुक्त रखा जायेगा.

बिहार की तर्ज पर नियोजन नीति लागू हो :

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 की उपधारा 85 के तहत झारखंड सरकार को अधिकार है कि वह संयुक्त बिहार के समय का कोई भी अध्यादेश, गजट व संकल्प, को अंगीकृत कर सकती है. इसी अधिकार के तहत बिहार की तीन मार्च 1982 वाली नियोजन नीति, जिसका पत्रांक 5014/81- 806 है, को अंगीकृत कर बिहार की तर्ज पर नियोजन नीति लागू की जाये और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाये.

इन्होंने दिया झारखंड बंद को समर्थन :

60-40 नीति के विरोध में बूटी में विभिन्न महिला समितियों की बैठक हुई. पायल सोनी ने 19 अप्रैल के बंद का समर्थन करते हुए कहा कि बंद की पूर्व संध्या पर बूटी स्कूल से बूटी मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इधर, सेंगेल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा झारखंड बंद का सेंगेल समर्थन करता है.

सीएम आवास की 200 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा

60/40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संघ सोमवार को सीएम आवास का घेराव करेगा. इसे देखते हुए एसडीओ ने मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय की 200 मीटर परिधि में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि पर रोक लगाते हुए निषेधाज्ञा लगा दी है. इस दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने, लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलने, किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा करने व ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती :

घेराव कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें चार कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी व होमगार्ड को लगाया गया है. वहीं, राजधानी में तैनात छह डीएसपी के अलावा जिला के अन्य डीएसपी, जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों के अलावा कई इंस्पेक्टर व दारोगा को भी तैनात किया गया है. इनके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें