एनके प्रबंधन रोज दो घंटे तक करेगी बिजली कटौती
एनके प्रबंधन ने पीक ऑवर में दो घंटे की बिजली कटौती करने का निर्णय लिया है.
डकरा.
एनके प्रबंधन ने पीक ऑवर में दो घंटे की बिजली कटौती करने का निर्णय लिया है. महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि सुबह छह से सात और शाम पांच से छह बजे तक करकट्टा फीडर से, सुबह नौ से दस और शाम सात से आठ बजे तक मोहननगर से, सुबह नौ से दस और शाम सात से आठ बजे तक रोहिणी फीडर से, सुबह नौ से दस और शाम आठ से नौ बजे तक डकरा फीडर से, सुबह साढ़े दस से साढ़े 11 और शाम साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक केडीएच फीडर से और सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे और शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक चूरी फीडर से बिजली काट दी जायेगी. विभागीय अधिकारियों को अविलंब इस निर्णय को लागू करने का आदेश दिया गया. ज्ञात हो कि ठंड के मौसम में बिजली की खपत काॅलोनी में बढ़ जाती है. इसके कारण प्रबंधन को बिजली कटौती का निर्णय प्रत्येक वर्ष लेना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है