19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NLU रांची के छात्र को 16 लाख रुपये का पैकेज, प्लेसमेंट प्रक्रिया में पहुंच रहे देश के श्रेष्ठ लॉ फर्म

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची में प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. इसमें सत्र 2017-2022 व 2018-23 के विद्यार्थी शामिल हैं. सत्र 2023 के एक छात्र को प्री प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत सर्वाधिक 16 लाख रुपये का पैकेज मिला है.

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची में प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. इसमें सत्र 2017-2022 व 2018-23 के विद्यार्थी शामिल हैं. सत्र 2023 के एक छात्र को प्री प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत सर्वाधिक 16 लाख रुपये का पैकेज मिला है. वहीं, सत्र 2022 के एक छात्र को 15 लाख का पैकेज मिला है. इस वर्ष एनएलयू में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में सिविल सह क्रिमिनल लॉ फर्म, कॉमर्शियल लॉ फर्म और कॉरपोरेट लॉ फर्म की संस्थाएं पहुंची है. कई विद्यार्थी एलएलएम की पढ़ाई के लिए विदेश के लॉ यूनिवर्सिटी में भी चिह्नित हुए है.

प्री-प्लेसमेंट ऑफर :

सत्र 2018-2023 में शामिल छह विद्यार्थियों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. छात्र मेहुल मयंक ने अमरचंद मंगलदास, अपूर्वा सोनी ने आर्गस पार्टनर्स, श्रेया ने इंडस लॉ, दीक्षा ने वाध्वा लॉ ऑफिसेस, अखिलेश ने पियर काउंसेल में खुद को स्थापित करने में सफल रहे हैं.

मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस का कैंपस प्लेसमेंट

मारवाड़ी कॉलेज में टीसीएस ने बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट लगाया. इसमें विभिन्न कॉलेजों के करीब 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट हुआ. आठ अलग-अलग पैनलों ने इंटरव्यू लिया. टीसीएस कोलकाता की टीम की श्रीतोमा दत्ता ने सहयोग किया. जिन विद्यार्थियों का अंक 60 प्रतिशत से कम था, उन्हें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना पड़ा.

वहीं जिनका अंक 60 प्रतिशत से अधिक था, उनका सिर्फ इंटरव्यू हुआ. इंटरव्यू के बाद प्रमाण पत्रों की जांच हुई. प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ आरआर शर्मा ने बताया कि टीसीएस द्वारा चयनित विद्यार्थियों की सूची दिसंबर या जनवरी में कॉलेज को उपलब्ध करा दी जायेगी. चयनित विद्यार्थियों का पद ट्रेनी एग्जीक्यूटिव का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें