रांची विवि के पास मई माह का वेतन और पेंशन देने के लिए राशि नहीं
रांची विश्वविद्यालय के पास अपने नियमित शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन और पेंशन मद के लिए राशि नहीं है. नये वित्तीय वर्ष में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा विवि को राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के पास अपने नियमित शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन और पेंशन मद के लिए राशि नहीं है. नये वित्तीय वर्ष में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा विवि को राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. विवि प्रशासन ने राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र भेज कर हस्तक्षेप कर वेतन व पेंशन मद में विवि को राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. विवि ने राज्यपाल को जानकारी दी है कि उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग से नये वित्तीय वर्ष में राशि नहीं मिलने पर विवि प्रशासन ने अपने आंतरिक स्रोत से इस वर्ष मार्च व अप्रैल माह का वेतन और पेंशन लगभग 50 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया. अब विवि आंतरिक स्रोत से राशि लेकर वेतन और पेंशन भुगतान करने में असमर्थ है. ऐसे में प्रत्येक माह की तरह एक जून को वेतन और पेंशन भुगतान में दिक्कतें आ सकती हैं. विवि ने राज्यपाल सह कुलाधिपति से हस्तक्षेप कर उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग से राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. विवि ने पत्र में यह भी कहा है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति ने पूर्व में ही वेतन, पेंशन आदि का भुगतान प्रत्येक माह की एक तारीख को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा था कि अगर राशि मिलने से संबंधित कोई अड़चनें आती हैं, तो विवि पिछले माह की 25 तारीख तक राजभवन को जानकारी दे सकते हैं. इसी आधार पर विवि ने 25 मई से पूर्व राजभवन को जानकारी उपलब्ध करा दी है. साथ ही राशि नहीं मिलने की स्थिति में एक तारीख को वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं कर पाने पर राज्यपाल से माफी भी मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है