Education News : नीट यूजी के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं, पेन–पेपर मोड में होगी परीक्षा
एनटीए ने जारी किया नीट यूजी 2025 के लिए सिलेबस
रांची. एनटीए ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस जारी कर दिया है. सिलेबस में कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है. नीट यूजी की परीक्षा बीते वर्ष के पैटर्न पर ही होगी. विद्यार्थी पेन-पेपर मोड यानी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. नीट यूजी 2025 का रजिस्ट्रेशन फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा. वहीं, परीक्षा संभवत: मई में होगी. एनटीए नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की ओर से स्वीकृत सिलेबस के आधार पर ही नीट यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा का संचालन करेगी. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के एक्सपर्ट सह बायोम इंस्टीट्यूट रांची के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि सिलेबस संतुलित है. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (जूलॉजी व बॉटनी) के विभिन्न विषयों से एन टॉपिक को ही शामिल किया गया है, जो परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. विद्यार्थी सिलेबस को पढ़कर अभी से अभ्यास शुरू करें तो बेहतर तैयारी कर सकेंगे. जारी सिलेबस में फिजिक्स के 20 यूनिट, केमिस्ट्री के फिजिकल, ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 20 यूनिट और बायोलॉजी के जूलॉजी व बॉटनी से 10 यूनिट को शामिल किया गया है. इन्हीं से परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे.
क्वेश्चन पैटर्न में हो सकता है बदलाव
पंकज सिंह ने कहा कि एनटीए इस वर्ष संभवत: क्वेश्चन पेपर पैटर्न को बदलें. जेइइ मेंस से वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया गया है. यह पैटर्न नीट यूजी में भी लागू किया जा सकता है. पूर्व में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 20 प्रश्न (प्रत्येक खंड में पांच-पांच प्रश्न) वैकल्पिक होते थे. ऐसे में विद्यार्थी अभी से एनसीइआरटी किताबों से प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें, तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. प्रवेश परीक्षा 720 अंकों की होगी. तीन खंड में 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक खंड में दो सेक्शन होगा. सेक्शन-ए में 35 और सेक्शन-बी में 15 प्रश्न पूछे जायेंगे. तैयारी के क्रम में एनसीइआरटी किताब के आंतरिक प्रश्न का अभ्यास जरूरी है.इन टॉपिक को पढ़ लें, तो सफल होना तय
फिजिक्स : फिजिक्स एंड मेजरमेंट, काइनेमैटिक्स, लॉ ऑफ मोशन, वर्क, एनर्जी एंड पावर, रोटेशनल मोशन, ग्रेविटेशन, प्रोपर्टीज ऑफ सॉलिड एंड लिक्विड्स, थर्मोडायनेमिक्स, काइनेटिक हिस्ट्री ऑफ गैसेस, ऑक्सिलेशंस एंड वेव्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिव करंट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स, ऑप्टिक्स, डुएल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन, ऑप्टिमस एंड न्यूक्लियस, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, एक्सपेरिमेंट स्किल्स. केमिस्ट्री : फिजिकल केमिस्ट्री : बेसिक कॉन्सेप्ट इन केमिस्ट्री, एटॉमिक स्ट्रक्चर, केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलेक्युलर स्ट्रक्चर, केमिकल थर्मोडायनेमिक्स, सॉल्यूशंस, एकुलिब्रियम, रिडॉक्स रिएक्शंस एंड इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स.ऑर्गेनिक केमिस्ट्री : प्यूरिफिकेशन एंड कैरक्टइजेशन ऑफ ऑर्गेनिक कंपाउंड, बेसिक प्रिंसिपल ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, हाइड्रोकार्बन, हैलोजेन, ऑक्सीजन, नाइड्रोजन, बायोमॉलीक्यूल्स और प्रिंसिपल रिलेटेड टू प्रैक्टिकल केमिस्ट्री.
इन-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री : क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड प्रिडिसिटी एंड प्रोपर्टीज, ब्लॉक एलिमेंट्स, डीएंडएफ ब्लॉक एलिमेंट और कोऑर्डिनेशन कंपाउंड.बायोलॉजी : डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन एनिमल एंड प्लांट्स, सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शंस, प्लांट फिजियोलॉजी, ह्यूमन फिजियोलॉजी, रिप्रोडक्शन, जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन, बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर, बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन और इकोलॉजी एंड इनवायरमेट.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है