Loading election data...

रसोई गैस के लिए हुई मारामारी : कंपनी ने कहा – परेशान न हों, गैस मिलती रहेगी

एजेंसी के संचालक ने अपील की है कि गैस सिलेंडर की पहले की तरह ही होम डिलीवरी होती रहेगी. अपने घरों में ही रहें. पैनिक न हों.

By Pritish Sahay | March 25, 2020 12:22 AM

रांची : खाद्य सामग्रियों के साथ-साथ अब रसोई गैस के लिए मारामारी शुरू हो गई है. मंगलवार सुबह से ही लोग गैस के लिए एजेंसी के शोरूम और गोदाम की ओर दौड़ने लगे. हाल यह था कि एक-दूसरे को देख कर भी लोग एक-एक कर एजेंसी में पहुंचने लगे. अधिकांश एजेंसियों में गैस के लिए लंबी लाइन लगी रही.

बांधगाड़ी स्थित अदिति इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम में मंगलवार को रसोई गैस के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. एजेंसी के संचालक ने अपील की है कि गैस सिलेंडर की पहले की तरह ही होम डिलीवरी होती रहेगी. अपने घरों में ही रहें. पैनिक न हों.

अधिकांश इलाकों में हालत यही थी : शहर के अधिकांश इलाकों में हालत यही थी. गैस के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी. एक तरफ कोरोना वायरस से अलग परेशानी है, लॉक डाउन के बाद भी गैस के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ जुटी हुई थी.

घर पर होम डिलीवरी होगी : इंडेन के मुख्य प्रबंधक हरीश दीपक ने कहा कि लोग गैस के लिए परेशान ना हों, अन्य दिनों की तरह ही लोगों के घरों पर होम डिलीवरी की जायेगी. यदि इसके बाद भी किसी को गैस मिलने में दिक्कत है, तो लोग गैस एजेंसी या कंपनी के नंबर पर बात कर सकते हैं. उनको प्राथमिकता के आधार पर गैस पहुंचाया जायेगा. गैस की कोई किल्लत नहीं है.

होम डिलीवरी सुनिश्चित करें गैस एजेंसियां : श्री दीपक ने कहा कि ग्राहकों को गैस के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए गैस एजेंसियां होम डिलीवरी सुनिश्चित करें. किसी भी हालत में गोदाम से गैस की डिलीवरी नहीं देनी है. यदि फिर भी कोई एजेंसी ऐसा करती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. भारत गैस के टेरेटरी मैनेजर रजत बंसल ने कहा कि बुधवार से आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.

इंडेन ने नया नंबर जारी किया

गैस को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए इंडेन ने नया मोबाइल नंबर जारी किया है. ग्राहक 9852334036 या 0651-2212790 पर भी कॉल कर सकते हैं. भारत गैस के ग्राहक को कोई परेशानी है, तो वह कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002333555 या 1800224344 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version