19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची के सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक 10 बजे से वाहनों की नो एंट्री, पुलिसकर्मी तैनात

जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न सड़कों पर वाहनों के परिचालन में कुछ बदलाव किया है. गुरुवार को मेन रोड में सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक जुलूस के दौरान समय सुबह दस बजे से जुलूस समाप्ति तक सामान्य परिचालन वर्जित किया गया है.

जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर शहर में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. रैप की दो कंपनी, आइआरबी, एसआइआरबी, इको, जैप-10 की एक कंपनी, लाठी पार्टी आदि को लगाया है. इसके साथ ही रंगीन पानी, आंसू गैस व वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा विभिन्न थानों के गश्ती दल को एक्शन मोड में रहने को कहा गया है. वहीं, अतिसंवेदनशील व संवेदनशील इलाके में विशेष बल लगाये गये हैं. विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी बल की तैनाती की गयी है.

निकाला गया फ्लैग मार्च

जुलूस-ए-मोहम्मदी की पूर्व संध्या पर बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च अलबर्ट एक्का चौक से निकल कर डेलीमार्केट, उर्दू लाइब्रेरी व अंजुमन प्लाजा होते हुए एकरा मस्जिद पहुंचा. एकरा मस्जिद से फ्लैग मार्च कोनका टोली होते हुए कर्बला चौक पहुंचा. यहां से विक्रांत चौक, चर्च रोड होते हुए वापस अलबर्ट एक्का चौक पहुंच कर मार्च समाप्त हो गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीसी राहुल सिन्हा व एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे थे. इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, सिटी डीएसपी दीपक कुमार, सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक आदि थे. इसके बाद डोरंडा में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान एसएसपी ने रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी भी की.

पुलिस लाइन में राइट कंट्रोल ड्रिल

पुलिस लाइन में राइट कंट्रोल ड्रिल किया गया. उपद्रवी को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मी हथियार, लाठी-डंडे व आंसू गैस के गोले लेकर तैयार थे. उपद्रवियों को आगे बढ़ने से रोका गया. राइट कंट्रोल ड्रिल का नेतृत्व सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने किया. साथ में लाइन के कई पदाधिकारी शामिल थे.

शांति समिति की हुई बैठक

रांची के डेली मार्केट थाना में सिटी एसपी राजकुमार मेहता व एसडीओ दीपक दुबे के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांति समिति के सदस्य व दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. लोगों ने पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने देने तथा शहर में अमन-चैन कायम रखने का प्रण लिया. इधर, लोअर बाजार थाना में थाना प्रभारी दयानंद के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई.

Also Read: रांची में फ्लाईओवर निर्माण के कारण कांटाटोली चौक पर की गई बैरिकेडिंग, 10-12 दिनों तक लोगों को होगी परेशानी

आवश्यकतानुसार होगा रूट डायवर्ट

जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान ट्रैफिक संभालने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. साथ ही गुदरी चौक, कर्बला चौक, विक्रांत चौक, चर्च रोड, एकरा मस्जिद सहित कई जगहों पर बैरिकेडिंग का इंतजाम किया गया है. जुलूस के दौरान आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किया जायेगा. इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने सभी ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को हर जगह तैनात रहने का आदेश दिया है. चारों ट्रैफिक थाना का अभियान दल भी जुलूस के दौरान जाम से निबटने के लिए तैनात रहेगा.

सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक 10 बजे से नो इंट्री

जुलूस-ए-मोहम्मदी के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न सड़कों पर वाहनों के परिचालन में कुछ बदलाव किया है. गुरुवार को मेन रोड में सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक जुलूस के दौरान समय सुबह दस बजे से जुलूस समाप्ति तक सामान्य परिचालन वर्जित किया गया है. इस दौरान किसी भी वाहन के सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

यहां जानिए व्यवस्था

  • बहुबाजार से कर्बला चौक आनेवाले मार्ग में सुबह दस बजे से जुलूस समाप्ति तक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

  • काली मंदिर चौक से कर्बला चौक आनेवाले मार्ग में सुबह दस बजे से जुलूस समाप्ति तक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

  • मिशन चौक से कर्बला चौक की ओर सुबह दस बजे से जुलूस समाप्ति तक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

  • अन्य मार्गों में ईद मिलादुन्नवी के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें