रांची. नामकुम आर्मी मैदान में छह जनवरी को आयोजित मंईयां सम्मान कार्यक्रम के दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रांची पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. आकस्मिक सेवा वाले वाहनों को नियमों में छूट दी गयी है. इससे संबंधित आदेश शनिवार को ट्रैफिक एसपी ने जारी कर दिया है. इस क्रम में कार्यक्रम स्थल की ओर आनेवाली सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. जबकि वीआइपी, वीवीआइपी और वरीय पदाधिकारी वाहन से घाघरा रोड होते हुए सदाबहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी की ओर जाने वाले मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे.
तय किया गया वाहनों का रूट
सुबह 8.30 बजे से शाम के 4.30 बजे तक रामपुर रिंग रोड चौक से तुपुदाना रिंग के बीच मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जमशेदपुर से आनेवाले सभी वाहन रामपुर चौक से दाहिने मुड़कर नेवरी रिंग रोड होते हुए जा सकेंगे. खूंटी, सिमडेगा, गुमला और पलामू से आने वाले मालवाहक वाहन रिंग रोड पहुंचकर तिलता होते हुए नेवरी रिंग होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे.
मालवाहक वाहनों बसों की नो इंट्री
कार्यक्रम के दौरान सुबह 8.30 बजे से शाम के 4.30 बजे तक कुसई चौक, घाघरा रोड और सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहन और सवारों बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी और कुटियातू एयरपोर्ट से कुटियातू चौक तक वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है