22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची शहरवासी ध्यान दें, 33 घंटों के लिए ओवरब्रिज पर वाहनों की नो एंट्री, ये है वैकल्पिक रूट

राजधानी रांची के मेकन से सिरमटोली तक फ्लाईओवर बना रही कंपनी के लोड टेस्ट करने के कारण शनिवार की रात नौ बजे से अगले 33 घंटों के लिए ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 27 मार्च की सुबह छह बजे के बाद ही ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन शुरू हो पायेगा.

Jharkhand News: रांची शहर में फ्लाईओवर का काम प्रगति पर है. इसी के तहत रांची के मेन रोड स्थित ओवरब्रिज पर 33 घंटे के लिए वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान मेकन से सिरमटोली के बीच फ्लाईओवर निर्माण कार्य कर रही कंपनी की ओर से लोड टेस्ट किया जाना है. इसी के कारण वाहनों का परिचालन इस रूट में नहीं हो पाएगी. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है.

राजेंद्र चौक से मेन रोड ओवरब्रिज के समीप रेडिशन चौक तक 33 घंटे के लिए रोड बंद

मेकन से सिरमटोली के बीच फ्लाईओवर निर्माण कार्य कर रही कंपनी की ओर से लोड टेस्ट करने के कारण राजेंद्र चौक से मेन रोड ओवरब्रिज के समीप रेडिशन चौक तक 33 घंटे के लिए रोड बंद कर दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार (25 मार्च) की रात नौ बजे से सोमवार (27 मार्च) की सुबह छह बजे तक मेन रोड ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन नहीं हो पायेगा. हालांकि, शहरवासियों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तय कर दिया है.

Also Read: Earth Hour 2022: दुनिया भर में रात 8.30 बजे से 1 घंटे के लिए बंद की गईं लाइटें, जानें क्या है अर्थ आवर

ये होंगे वैकल्पिक मार्ग

– मेन रोड सुजाता चौक की तरफ से राजेंद्र चौक की ओर जानेवाले सभी वाहन रेडिशन ब्लू होटल होते हुए कडरू ब्रिज के ऊपर से देवेंद्र मांझी चौक, राजेंद्र चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे

– सुजाता चौक से मेन रोड ओवरब्रिज के नीचे जानेवाले वाहन ओवर ब्रिज के नीचे जा सकते हैं और

– राजेंद्र चौक की तरफ से सुजाता चौक मेन रोड जानेवाले वाहन मेकन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर के रास्ते रेडिशन ब्लू होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें