Ranchi news : नो हेलमेट-नो पेट्रोल निर्देश की उड़ रही धज्जियां, पंप संचालक बेपरवाह

रांची में नियम-कानून सब हवा-हवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:16 AM

रांची. रांची में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान की धज्जियां उड़ायी जा रही है. कई पेट्रोल पंपों पर अभियान का बैनर भी लगा है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. यही नहीं, एक पंप पर तो एक बाइक में तीन-तीन नाबालिग भी बैठे थे. इन्हें भी आसानी से पेट्रोल दिया गया. दो पहिया वाहन चलाते समय लोग सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहने, इसे देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया था. लेकिन, पंप संचालक पूरी तरह से बेपरवाह हैं.

केस 1 : कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के लोगों को आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा था. इसे लेकर कोई रोक-टोक नहीं की गयी. वाहन चालक आसानी से बिना हेलमेट के पेट्रोल भराते दिखे.

केस 2 : रातू रोड स्थित पंप पर भी यही स्थिति दिखी. लोग बिना हेलमेट के पंप पर दो पहिया वाहनों में तेल भराते दिखे.

यह दो केस महज बानगी भर है. नो हेलमेट-नो पेट्रोल का निर्देश लागू है. लेकिन, इसका पालन नहीं हो रहा है. बुधवार को प्रभात खबर पड़ताल में अधिकतर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने लोगों को तेल दिया जा रहा था. कहीं भी कर्मियों द्वारा कोई रोक-टोक नहीं की गयी.

क्या कहते हैं अधिकारी

बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर तेल भराने आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देना है. इसका पालन हर हाल में पंपों को सुनिश्चित कराना है. अगर कोई पंप संचालक इसकी अनदेखी कर रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई होगी. अखिलेश कुमार, डीटीओ, रांची

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version