तीनों सीटों पर नक्सली गतिविधियों की कोई खुफिया इनपुट नहीं : सीइओ
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि दुमका, गोड्डा व राजमहल की तीन सीटों के लिए होने वाले अंतिम चरण का मतदान निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि दुमका, गोड्डा व राजमहल की तीन सीटों के लिए होने वाले अंतिम चरण का मतदान निष्पक्ष और भयमुक्त कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. पूर्व में संताल परगना प्रमंडल के कुछ क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों की सूचना थी. लेकिन, वर्तमान में इलाके में नक्सली गतिविधि का कोई खुफिया इनपुट नहीं है. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए बाइक सवार क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की गयी है. श्री रविकुमार ने बताया कि तीनों संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 6258 बूथ बनाये गये हैं. इनमें से 5769 बूथ ग्रामीण और केवल 489 बूथ शहरी इलाके मे हैं. तीनों संसदीय सीटों के मतदान केंद्रों में से 241 की कमान महिलाओं के हाथों में होगी. जबकि, 11 बूथों पर युवा और सात मतदान केंद्रों पर दिव्यांग पूरी व्यवस्था संभालेंगे. इसके अलावा 18 बूथ यूनिक भी होंगे. इन बूथों पर 27,00,538 पुरुष, 26,23,315 महिला व 33 ट्रांसजेंडर समेत कुल 53,23,886 मतदाता वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि संताल परगना की तीनों सीटों के लिए शुक्रवार को मतदानकर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे और शनिवार को मतदान के बाद सभी मतदानकर्मी लौट जायेंगे. मतदान कर्मियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भी चुनाव आयोग ने बेहतर इंतजाम करने का प्रयास किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है