भाजपा के वोटर लिस्ट में बाबूलाल का नाम नहीं, चुनाव आयोग से शिकायत

राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का नाम पार्टी विधायकों के साथ वोटर लिस्ट में नहीं शामिल किये जाने पर भाजपा ने आपत्ति जतायी है़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की ओर से भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की गयी है़

By Pritish Sahay | March 25, 2020 12:35 AM

रांची : राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का नाम पार्टी विधायकों के साथ वोटर लिस्ट में नहीं शामिल किये जाने पर भाजपा ने आपत्ति जतायी है़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की ओर से भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की गयी है़ पार्टी ने इसकी प्रति राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय को भी दी है़

पार्टी ने पत्र में कहा है कि आयोग ने झाविमो के भाजपा में विलय को मान्यता दी है़ इसके बावजूद विधानसभा की ओर से जारी मतदाता सूची में श्री मरांडी को झाविमो के विधायक के रूप में दिखाया गया है़ भाजपा की ओर से कहा गया है कि झाविमो का विधिसम्मत भाजपा में विलय हुआ है़ झाविमो कार्यकारिणी के दो-तिहाई लोगों की सहमति को चुनाव आयोग ने आधार बनाते हुए विलय को सही करार दिया है़ लेकिन विधानसभा इसकी अनदेखी कर रहा है़

पार्टी ने बताया है कि श्री मरांडी भाजपा विधायक दल के नेता भी चुने गये है़ं उन्हें प्रतिपक्ष का नेता बनाये जाने को लेकर विधानसभा को पार्टी की ओर से पत्र भी दिया गया है़ पार्टी ने इस संबंध में आयोग से विधानसभा को दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया है़ उल्लेखनीय है कि विधानसभा की ओर से जारी सूची में श्री मरांडी के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को भी झाविमो का विधायक बताया गया है़

Next Article

Exit mobile version