रांची. मौसम में बदलाव के कारण सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान काफी गिर गया था. वहीं, मंगलवार को बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान सात डिग्री बढ़ कर 34.8 डिग्री सेसि पहुंच गया. ओडिशा से एक टर्फ के गुजरने के कारण आगे भी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 14 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. राजधानी और आसपास में 12 अप्रैल तक कभी-कभी बारिश हो सकती है. राज्य के पश्चिमी हिस्से (पलामू प्रमंडल) में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है. बारिश और बादल के कारण अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेसि के बीच ही रहेगा. न्यूनतम तापमान 19-20 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा. 10 और 11 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) तथा मध्य (राजधानी और आसपास) में बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
बारिश नहीं होने से सात डिग्री चढ़ा राजधानी का तापमान
मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 14 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement