13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की अभी नहीं होगी बहाली, नियुक्ति पर लगी रोक

झारखंड के 80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों में अभी शिक्षकों की बहाली नहीं होगी. शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए फिर से आरक्षण रोस्टर क्लियर किया जायेगा. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना जल्द ही जिलों को दिशा-निर्देश भेजेगा.

Jharkhand News: झारखंड के 80 उत्कृष्ट (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ) और 325 प्रखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना इस संबंध में जल्द ही जिलों को दिशा-निर्देश भेजेगा. विद्यालयों में लगभग 3000 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए जिलास्तर पर प्रक्रिया शुरू की गयी थी. जिलों द्वारा नियुक्ति के लिए आवेदन भी आमंत्रित किया गया था. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा जिलास्तरीय नियुक्ति में इडब्ल्यूएस के आरक्षण को स्वीकृति दे दी गयी. इसके बाद झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस नियुक्ति को रोकने का निर्णय लिया है. अगले सप्ताह नये सिरे नियुक्त को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. विद्यालयों में कांट्रैक्ट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की होनी है. प्लस टू विद्यालय के लिए 27500 व हाइस्कूल के लिए 26250 प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया गया है.

फिर से क्लियर होगा रोस्टर

उत्कृष्ट विद्यालय व प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूल में नियुक्ति के लिए फिर आरक्षण रोस्टर क्लियर किया जायेगा. अब सरकार के निर्णय के अनुरूप 10 फीसदी आरक्षण इडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों को दिया जायेगा. उललेखनीय है कि प्लस टू व हाइस्कूल दोनों नियुक्ति में जिलास्तरीय आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा.

28 बालिका विद्यालय में भी नियुक्ति पर रोक

राज्य के 28 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. इन विद्यालयों में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर पिछले दिनों झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को दिशा-निर्देश दिया गया था. अब इसके लिए भी फिर से जिलों को पत्र जारी किया जायेगा. एक विद्यालय में कुल 11 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इनमें से चार शिक्षक की नियुक्ति कक्षा छह से आठ व सात शिक्षक की नियुक्ति कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए किया जायेगा.

Also Read: Earth Hour 2022: दुनिया भर में रात 8.30 बजे से 1 घंटे के लिए बंद की गईं लाइटें, जानें क्या है अर्थ आवर

10 अप्रैल तक होनी थी नियुक्ति

उत्कृष्ट और मॉडल विद्यालयों में 10 अप्रैल तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया था. अब फिर से प्रक्रिया शुरू होने की स्थिति में मई अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें