रांची. उत्तर भारत में बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं का असर पूरे झारखंड पर दिख रहा है. धनबाद को छोड़ कर पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. गुरुवार को राज्य भर में शहरी क्षेत्र में सबसे कम 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान गुमला में रहा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में कांके का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को ही रांची का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस था. यानि राजधानी रांची के न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. यह सामान्य से भी 02.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
पांच जनवरी को कहीं-कहीं बादल छाये रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पांच जनवरी को कहीं-कहीं बादल छाये रहने की संभावना है. वहीं, अगले तीन दिनों के बाद पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, हर दिन सुबह में कोहरा व धुंध छाया रहेगा और दिन में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, शाम में तापमान में फिर गिरावट आने से ठंड बरकरार रहेगी.
मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर बीएयू ने किसानों के लिए जारी की सलाह
मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए बिरसा कृषि विवि कृषि मौसम सेवा ने किसानों को सलाह दी है. नोडल अफसर डॉ रमेश कुमार के मुताबिक, किसान सब्जियों व फसलों में नमी के तनाव से होनेवाले नुकसान से बचने के लिए सुबह में सिंचाई करें. अंकुरण खराब होने से बचाने के लिए कम लागत वाले पॉलिथीन कवर को नर्सरी के ऊपर रखें. रबी फसलों व नयी पौध को नमी से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई करें. सब्जियों में फूल आने पर दो प्रतिशत डीएपी व एक प्रतिशत एमओपी मिलाकर पत्तियों पर छिड़काव करें. फूलगोभी व पत्ता गोभी को पतंगा कीट से बचाने के लिए दवा का छिड़काव करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है