19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी छुट्टी में ट्रेन में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

स्कूलों में गर्मी छुट्टी शुरू हो गयी है. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

रांची. स्कूलों में गर्मी छुट्टी शुरू हो गयी है. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यह स्थिति रांची से बिहार, यूपी, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित अन्य शहरों के लिए जानेवाली ट्रेनों में है. लोगों को यात्रा के 15 दिन पूर्व भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. लोग दूसरे विकल्प की भी तलाश कर रहे हैं. रेलवे द्वारा पूर्व में समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन सीटें खाली होने के कारण कई स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं पैसेंजर एसोसिएशन का कहना है कि ट्रेन की समय-सारिणी रांची और हटिया स्टेशन पर देर रात होने के कारण लोगों ने टिकट आरक्षित नहीं कराया.

किस ट्रेन में कितना वेटिंग

ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 18 मई को स्लीपर में 58 वेटिंग, थर्ड एसी में 31 वेटिंग. वहीं 19 मई को स्लीपर में 54 वेटिंग व थर्ड एसी में 32 वेटिंग. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में 18 मई को स्लीपर में 85 वेटिंग, थर्ड एसी में 34 वेटिंग. 19 मई को स्लीपर में 74 वेटिंग, थर्ड एसी में 51 वेटिंग. ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में 18 मई को स्लीपर में 14 वेटिंग, थर्ड एसी में वेटिंग 08. वहीं 19 मई को स्लीपर में 19 आरएसी व थर्ड एसी में 19 वेटिंग. ट्रेन संख्या संबलपुर-गोरखपुर मौर्या में 18 मई को स्लीपर में 65 वेटिंग, थर्ड एसी में 29 वेटिंग. वहीं 19 मई को स्लीपर में 69 वेटिंग व थर्ड एसी में 16 वेटिंग. ट्रेन संख्या 18637 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस में 18 मई को स्लीपर में वेटिंग 273, थर्ड एसी में 73 वेटिंग. ट्रेन संख्या 20839 रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन में 18 मई को थर्ड एसी में वेटिंग 38 व 19 मई को थर्ड एसी में 27 वेटिंग. ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी में 18 मई को स्लीपर में 142 वेटिंग व थर्ड एसी में 37 वेटिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें