Ranchi news : रिम्स स्टूडेंट व होमगार्ड के जवानों ने जांच टीम को अब तक नहीं साैंपी इंज्यूरी रिपोर्ट

27 अगस्त की रात को होमगार्ड के जवानों और मेडिकल स्टूडेंट के बीच हुई थी मारपीट. जांच टीम ने दोनों पक्षों को इंज्यूरी रिपोर्ट सौंपने का दिया था निर्देश.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:14 AM

रांची. रिम्स के मेडिकल स्टूडेंट और होमगार्ड के जवानों ने एक सप्ताह बाद भी जांच टीम को इंज्यूरी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी है. टीम ने दोनों पक्षों को एक सप्ताह में इंज्यूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. इधर, घायल मेडिकल स्टूडेंट ने सोमवार को इंज्यूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की जानकारी कमेटी को दी है. वहीं, होमगार्ड के घायल जवानों की ओर से अभी तक कोई सूचना नहीं दी गयी है. ऐसे में कमेटी होमगार्ड कमांडेंट को रिमाइंडर (स्मरण पत्र) भेजेगी.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया था

ज्ञात हो कि 27 अगस्त की रात होमगार्ड जवानों और मेडिकल स्टूडेंट के बीच मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम गठित की गयी थी. टीम ने 30 अगस्त को दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज किया. वहीं, इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी. इसके बाद टीम ने दो सितंबर को जांच रिपोर्ट रिम्स प्रबंधन को सौंप दी थी. जांच रिपोर्ट सिटी एसपी, बरियातू थाना और होमगार्ड के कमांडेंट को भी भेज दी गयी है. इधर, सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता की बात चल रही है.

रिम्स की छात्रा से लिफ्ट में छेड़छाड़ करनेवाला गिरफ्तार

रांची. रिम्स के सुपर स्पेशियालिटी परिसर स्थित अंकोलॉजी विभाग के लिफ्ट में रविवार को एक छात्रा के साथ मधुपुर निवासी कुलदीप कुमार ने छेड़छाड़ की. इस क्रम में छात्रा के शोर मचाने पर वहां उपस्थित जूनियर डॉक्टरों ने युवक को पकड़ लिया और बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया. बरियातू पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस का कहना है युवक दांत दिखाने के लिए जा रहा था, लेकिन उसे विभाग का पता नहीं था, इसलिए वह अंकोलॉजी विभाग में चला गया. इसी दौरान उसने छात्रा से लिफ्ट में छेड़खानी की. इधर, घटना के बाद रिम्स के छात्राें व जूनियर डॉक्टराें ने हर लिफ्ट में लिफ्ट मैन और सिक्यूरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने की मांग प्रबंधन से की है. रिम्स प्रबंधन ने कहा है कि हर लिफ्ट में लिफ्ट मैन की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version