बिना चादर के बेड पर मरीजों का चल रहा था इलाज, मेट्रान को शो-कॉज
निदेशक डॉ राजकुमार ने किया विभिन्न वार्ड का औचक निरीक्षण, हर जगह मिली अव्यवस्था
रांची (मुख्य संवाददाता). रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने गुरुवार को विभिन्न वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जगह-जगह अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. कहीं मरीजों के बेड पर चादर नहीं बिछी थी, तो कहीं बेतरतीब ढंग से स्ट्रेचर और व्हील चेयर पड़ा हुआ था. अव्यवस्था देखकर निदेशक नाराज हो गये और मेडिसिन विभाग में बेड पर चादर नहीं मिलने पर मेट्रान को शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही मरीजों के बेड पर चादर और सफाई की व्यवस्था कराने को कहा. वहीं, वार्ड में भीड़ देखकर उन्होंने परिजनों से अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने का आग्रह किया. अधीक्षक व उपाधीक्षक को ट्राॅली और स्ट्रेचर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा. मौके पर डीन डॉ विद्यापति, अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ और उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी मौजूद थे. डायनेमिक बेड मैनेजमेंट के तहत स्किन वार्ड का करें उपयोग : निदेशक ने डायनेमिक बेड मैनेजमेंट सिस्टम का पालन कराने के लिए स्किन वार्ड का निरीक्षण किया. इस विभाग में इस योजना के तहत मेडिसिन के मरीजों को भर्ती करने का निर्देश दिया. इसके तहत मेडिसिन और स्किन विभाग की महिला के साथ महिला और पुरुष के साथ पुरुष मरीज को रखने को कहा गया, ताकि मरीज सहज महसूस कर सकें. वहीं, सिस्टर इंचार्ज को तत्काल इसके अनुरूप दवा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. बर्न वार्ड में खराब एसी को दुरुस्त कराने का निर्देश : निदेशक ने बर्न वार्ड के निरीक्षण के दौरान बुनियादी ढांचे की कमी को देखते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. इंचार्ज डॉ अजय कुमार को वार्ड में एसी दुरुस्त करने और साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा. इसके अलावा निदेशक ने कैदी वार्ड का भ्रमण भी किया. कैदियों से वार्ड की व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. वार्ड के बाथरूम में जलजमाव की समस्या को दुरुस्त करने के लिए पीचइडी के इंजीनियर को निर्देश दिया. अंकोलॉजी विभाग की बिल्डिंग में दो लिफ्ट खराब पाये गये. वहां कोई लिफ्टमैन मौजूद नहीं पाया गया. इस पर निदेशक ने कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा कॉटेज और पेइंग वार्ड में जरूरत के हिसाब से मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. कॉटेज का शुल्क और सुविधाएं दोनों बढ़ाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है