7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

News of potato shortage in Jharkhand : झारखंड में नहीं है स्टोरेज की व्यवस्था इसलिए किसान नहीं उगाते ज्यादा आलू

पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने यहां से दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है. इसके असर से झारखंड में आलू की किल्लत शुरू हो गयी है. इससे आलू की कीमत बढ़ने लगी है. प्रभात खबर ने जानना चाहा कि झारखंड आलू के मामले में आत्मनिर्भर क्यों नहीं हो पा रहा है.

मनोज सिंह (रांची). पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने यहां से दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है. इसके असर से झारखंड में आलू की किल्लत शुरू हो गयी है. इससे आलू की कीमत बढ़ने लगी है. देश में आलू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है. दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल और तीसरे स्थान पर बिहार है. झारखंड का स्थान सातवां है. प्रभात खबर ने जानना चाहा कि झारखंड आलू के मामले में आत्मनिर्भर क्यों नहीं हो पा रहा है. हमें दूसरे राज्यों पर निर्भर रहने की जरूरत क्यों पड़ रही है. हमारी पड़ताल के क्रम में यह बात सामने आयी कि अगर झारखंड में कोल्ड स्टोरेज व सिंचाई की व्यवस्था हो, तो हम आलू उत्पादन में नंबर एक राज्य बन सकते हैं.

झारखंड आलू उत्पादन के मामले में टॉप-10 राज्यों में, पर जरूरत भी पूरी नहीं हो पाती

झारखंड आलू उत्पादन के मामले में टॉप-10 राज्यों में शामिल है. लेकिन, यहां के लोगों की जरूरत भी पूरी नहीं हो पाती है. मात्र चार माह ही झारखंड का आलू बाजार में रहता है. बाद में दूसरे राज्यों के आलू पर निर्भर होना पड़ता है. यहां के किसान साल में एक बार ही आलू की फसल ले पाते हैं. दिसंबर से मार्च-अप्रैल तक लोकल आलू निकलता है. यहां के किसान बड़े-बड़े खेतों में आलू की खेती नहीं करते हैं, क्योंकि कोल्ड स्टोरेज की सुविधा अच्छी नहीं है. सिंचाई की सुविधा का नहीं होना भी आलू का उत्पादन नहीं बढ़ने के पीछे एक वजह है. यहां के किसान केवल खरीफ के समय आलू की खेती करते हैं. रबी में आलू नहीं लगाते हैं. क्योंकि चार-पांच पटवन की जरूरत होती है. पिछले कुछ वर्षों से झारखंड का अपना आलू आने से पहले संकट हो जाता है. कीमत बढ़ जाती है. 15 दिसंबर के बाद से लोकल आलू आने के बाद कीमत गिरने लगती है. मई तक लोकल आलू मिलता है. फिर कीमत चढ़ने लगती है.

पूरे देश का करीब 1.26 फीसदी आलू का उत्पादन होता है झारखंड में

झारखंड में पूरे देश का करीब 1.26 फीसदी आलू का उत्पादन होता है. यहां 2022-23 में करीब 757 हजार टन आलू का उत्पादन हुआ था. पूरे देश में करीब 60141 हजार टन आलू का उत्पादन होता है. इसमें सबसे अधिक आलू का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है. यहां 20126 हजार टन आलू का उत्पादन होता है. उत्तर प्रदेश में देश का करीब 33 फीसदी आलू का उत्पादन होता है. दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल और तीसरे स्थान पर बिहार है. इस कारण झारखंड में बिहार, यूपी और प बंगाल से नियमित रूप से आलू आता है. बिहार में आलू दो से तीन बार लगाया जाता है. झारखंड में मुख्य रूप से हजारीबाग, रामगढ़, रांची, पलामू, कोल्हान के पोटक व पटमदा के साथ-साथ गोड्डा वाले इलाके में व्यावसायिक तौर पर आलू की खेती हो पाती है.

बोले विशेषज्ञ

झारखंड के किसान साल में एक बार ही आलू की फसल ले पाते हैं. यहां किसान अपनी खपत और कुछ बाजार में बेचने के लिए खेती करते हैं. राज्य में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा अच्छी नहीं है. ऐसे में किसान ज्यादा उपज कर भी लेंगे, तो रखने की परेशानी होगी. दूसरा कारण यहां सिंचाई की सुविधा का नहीं होना भी है. यहां के किसान केवल खरीफ के समय आलू की खेती करते हैं. रबी में आलू नहीं लगाते हैं. आलू में चार-पांच पटवन की जरूरत होती है.

– राजेंद्र किशोर, पूर्व उप निदेशक, उद्यान, झारखंड सरकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel