लापता सीसीएलकर्मी का कुछ पता नहीं चला
एनके एरिया के रोहिणी परियोजना से चुनाव ड्यूटी पर रांची के सिल्ली भेजे गये दशरथ गंझू का छठे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
प्रतिनिधि, डकरा एनके एरिया के रोहिणी परियोजना से चुनाव ड्यूटी पर रांची के सिल्ली भेजे गये दशरथ गंझू का छठे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया है. वे परियोजना में कैटेगरी-वन के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें पी-थ्री का प्रशिक्षण देकर चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा गया था. जो कर्मी उसके साथ ड्यूटी पर गये थे, उन्होंने ने बताया कि 24 मई को जिस दिन मोरहाबादी मैदान से इवीएम रिसीव करना था, उसी समय वो कहीं चला गया था. हमलोगों के संपर्क में नहीं है. पत्नी कौलेश्वरी देवी ने बताया कि अपने स्तर से खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो बुधवार शाम को इसकी जानकारी महाप्रबंधक सुजीत कुमार को दी. दशरथ पिपरवार थाना क्षेत्र के बिजन गांव का रहनेवाला है. उसके लापता होने की सूचना पिपरवार और मैक्लुस्कीगंज थाना को दी गयी है. इधर गुरुवार को दशरथ की पत्नी और भाई महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर प्रबंधन से सहयोग मांगा. महाप्रबंधक के निर्देश पर मुख्य कार्मिक प्रबंधक ज्योति कुमार रांची उपायुक्त के कार्मिक विभाग के अधिकारियों से मिलकर उन्हें इसकी जानकारी दी है. समय के साथ एक तरफ घरवालों की चिंता बढ़ रही है, वहीं श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने रांची प्रशासन से मामले में गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है