Loading election data...

राजधानी के कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट नहीं, बारिश होने पर छाता लेकर करनी पड़ती है ड्यूटी

कोकर, लालपुर, बहू बाजार, खेलगांव, जेल चौक पर ट्रैफिक पोस्ट नहीं है. बारिश के दौरान इन चौक पर यदि वाहनों का बोझ अधिक हाे जाये, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भीगने के अलावा और कोई चारा नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 11:58 PM

रांची. मानसून ने दस्तक दे दी है. अब बारिश भी शुरू हो गयी है. कंपकंपाती ठंड हो, लू के थपेड़े या मूसलाधार बारिश. हर माैसम में ट्रैफिक पुलिस को इन परेशानियों से लड़ कर अपनी ड्यूटी करनी पड़ती है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करायी जाती. वर्तमान में शहर के कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट नहीं है. ऐसे में अभी बरसात के इस मौसम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भीग कर ट्रैफिक व्यवस्था संभालनी पड़ती है. कोकर चौक, लालपुर चौक, बहू बाजार चौक, खेल गांव चौक, जेल चौक पर ट्रैफिक पोस्ट नहीं है. यदि भारी बारिश के दौरान इन चौक पर वाहनों का बोझ अधिक हाे जाये, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भीगने के अलावा और कोई उपाय नहीं है. उक्त स्थानों पर बरसात में छाता लेकर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक संभालते हैं. हालांकि कई स्थानों पर ट्रैफिक पोस्ट होने के बावजूद इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है. एसएसपी आवास, डंगराटोली चौक, सिरमटोली चौक, बूटी मोड़ चौक पर ट्रैफिक पोस्ट बना हुआ है, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं.

जल्द बांटा जायेगा छाता व रेनकोट : ट्रैफिक एसपी

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि बरसात आ गया है. अब ट्रैफिक जवानों के बीच शीघ्र ही रेनकोरट व छाता का वितरण किया जायेगा. हर पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी सहित पांच जवानों में तीन रेनकोट तथा दो छाता के साथ चौक पर तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत कोई एनजीओ छाता व रेनकोट देना चाहे, तो उनका स्वागत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version