13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों में फीस को लेकर पारदर्शिता नहीं, मनमानी वसूली

राज्य सरकार ने स्कूल खुलने तक केवल ट्यूशन फीस लेने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि इस वर्ष शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जायेगी. सरकार के निर्देश के बाद स्कूलों ने ट्यूशन फीस जमा करने का नोटिस देना शुरू कर दिया है.

रांची : राज्य सरकार ने स्कूल खुलने तक केवल ट्यूशन फीस लेने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि इस वर्ष शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जायेगी. सरकार के निर्देश के बाद स्कूलों ने ट्यूशन फीस जमा करने का नोटिस देना शुरू कर दिया है. लेकिन, राजधानी रांची के अधिकतर स्कूलों की ओर से अभिभावकों को यह नहीं बताया जा रहा है कि फीस बढ़ायी गयी है या नहीं. फीस को लेकर स्कूलों में कोई पारदर्शिता नहीं है. स्कूल मनमाने ढंग से फीस का नोटिस भेज रहे हैं.

ऐसी सूचना है कि राजधानी के कुछ स्कूलों ने ट्यूशन फीस भी बढ़ा दी है और अभिभावकों पर बढ़ा हुआ शुल्क जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. अभिभावकों की मांग है कि स्कूल अपनी वेबसाइट पर पिछले वर्ष की कक्षावार फीस की जानकारी उपलब्ध करायें, ताकि यह पता चल सके कि सरकार के निर्देश के अनुरूप इस वर्ष फीस में कोई बढ़ोतरी की गयी है या नहीं.

इधर, कई स्कूलों द्वारा सरकार के निर्देश के पूर्व ही ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस भी जमा ले ली गयी थी. सरकार के निर्देश के अनुरूप स्कूल खुलने तक केवल ट्यूशन फीस लेनी है. स्कूलों द्वारा अपनी वेबसाइट व एेप पर एनुअल चार्ज, स्पोर्ट्स चार्ज, लाइब्रेरी, मेडिकल चार्ज, परीक्षा चार्ज, एसएमएस चार्ज जोड़ कर अपलोड कर दिया गया है. जब अभिभावक एेप पर केवल स्कूल ट्यूशन फीस जमा करने के लिए लॉगइन करते हैं, तो फीस जमा नहीं होती. इस कारण अभिभावक परेशान हैं.

सरकार ने दिया है निर्देश :

  • केवल ट्यूशन फीस लेनी है, शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करनी

  • बच्चों की कक्षाएं बदलने के कारण ऊहापोह में हैं अभिभावक, नहीं है पिछले वर्ष की फीस की जानकारी

  • स्कूलों की वेबसाइट और एेप पर केवल ट्यूशन फीस जमा करने का ऑप्शन ही नहीं है, अभिभावक परेशान

  • जिन बच्चों के अभिभावकों ने पहले ही जमा कर दी थी फीस, उसे भी समायोजित नहीं िकया जा रहा है

बानगी देखिये

  • संत जेवियर्स स्कूल के अभिभावकों से कहा गया है कि अगर उन्होंने अन्य शुल्क भी जमा कर दिया है, तो वह समायोजित किया जायेगा. पर एप से केवल ट्यूशन फीस जमा नहीं हो रहा है.

  • जेवीएम श्यामली स्कूल के एप पर अप्रैल के ट्यूशन फीस के साथ एनुअल चार्ज और डेवलपमेंट फीस भी ली जा रही है. वहीं, मई और जून के लिए सिर्फ ट्यूशन फीस ली जा रही है.

  • डीपीएस में ऑनलाइन फीस पर एकमुश्त राशि की जानकारी है, लेकिन अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी गयी है कि केवल फीस जमा करें. पहले जमा अधिक राशि बाद में एडजस्ट की जायेगी.

  • केराली स्कूल की बेवसाइट पर भी एकमुश्त राशि की जानकारी है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि केवल ट्यूशन फीस देनी है. बेवसाइट को बाहर की कंपनी ने बनाया है. इसे अपडेट किया जा रहा है. जिन अभिभावकों ने फीस के अलावा राशि जमा की है, वह एडजस्ट की जायेगी.

  • बिशप गर्ल्स नामकुम में ट्यूशन फीस के साथ जीएसटी व आॅनलाइन चार्ज के एवज में 100 रुपये लिये जा रहे हैं.

  • शारदा ग्लोबल स्कूल में ऑनलाइन फीस के अलावा सभी चार्ज एप पर है, लेकिन स्कूल में केवल ट्यूशन फीस ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें