सर्कुलर रोड चौड़ीकरण के कार्य में नहीं काटा जायेगा कोई वृक्ष

राजधानी के व्यस्ततम मार्गों में से एक सर्कुलर रोड के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण के दौरान एक भी वृक्ष नहीं काटे जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:16 AM

रांची. राजधानी के व्यस्ततम मार्गों में से एक सर्कुलर रोड के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण के दौरान एक भी वृक्ष नहीं काटे जायेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने सख्त हिदायत दी है कि विकास कार्यों के दौरान एक भी पेड़ नहीं कटना चाहिए. वहीं, सचिव के निर्देश पर शुक्रवार को पुराने जेल के पास पौधरोपण किया गया. गौरतलब है कि इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर बनाये गये डीपीआर में पहले लगभग 150 पेड़ को काटे जाने का प्रावधान था. लेकिन, सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मार्ग में नाला निर्माण के क्रम में जहां भी बीच में वृक्ष पड़ रहे हों, वहां नाला को वृक्ष के निकट अर्द्ध गोलाकार बनाते हुए आगे बढ़ा जाये. सचिव ने निर्देश दिया है कि कचहरी चौक से कांटाटोली चौक के बीच सड़क किनारे जहां भी जगह मिले, वहां जरूर पौधरोपण करें. इस निर्देश के तहत जुडको की ओर पुराने जेल के पास खाली जमीन पर पौधरोपण का काम शुरू किया गया. सर्कुलर रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. यह योजना 41 करोड़ रुपये की है. सड़क की वर्तमान चौड़ाई नौ से 10 मीटर को बढ़ा कर 15 से 17 मीटर किया जायेगा. इस कार्य में नाम मात्र का भूमि अधिग्रहण किया जाना है. इस सड़क के सौंदर्यीकरण के तहत वाटर एटीएम, शौचालय और बैठने के लिए आधुनिक कुर्सियों की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version