14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के किसी विवि को अब तक नैक से नहीं मिला ग्रेड-ए

झारखंड गठन के बाद राज्य के किसी विश्वविद्यालय (सरकारी, निजी व डिम्ड) को अब तक नैक से ग्रेड-ए नहीं मिल पाया है. जबकि नैक ग्रेडिंग में इससे ऊपर ग्रेड ए प्लस व ए प्लस प्लस भी है. राज्य में स्थित सरकारी विवि के वेतन व आधारभूत संरचना पर पर राज्य सरकार अरबों रुपये खर्च करती है.

रांची : झारखंड गठन के बाद राज्य के किसी विश्वविद्यालय (सरकारी, निजी व डिम्ड) को अब तक नैक से ग्रेड-ए नहीं मिल पाया है. जबकि नैक ग्रेडिंग में इससे ऊपर ग्रेड ए प्लस व ए प्लस प्लस भी है. राज्य में स्थित सरकारी विवि के वेतन व आधारभूत संरचना पर पर राज्य सरकार अरबों रुपये खर्च करती है. लेकिन नैक के मापदंड में विवि पिछड़ रहे हैं. कोल्हान विवि व सिदो-कान्हू मुर्मू विवि को ग्रेड-सी से ही संतोष करना पड़ा है. विनोबा भावे विवि को ग्रेड-बी और रांची विवि को ग्रेड-बी प्लस प्लस ही मिल पाया है. राज्य में एकमात्र केंद्रीय विवि को भी ग्रेड-बी ही मिला है. बिरसा कृषि विवि अपने हाल पर ही रो रहा है. ऐसे में नैक से निरीक्षण कराने के लिए फिलहाल उसने जहमत ही नहीं उठायी है. नीलांबर-पीतांबर विवि, झारखंड रक्षा शक्ति विवि, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि व विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि अब तक नैक से अपना मूल्यांकन नहीं करा पाये हैं. बीआइटी मेसरा के रजिस्ट्रार डॉ एपी कृष्ण ने बताया है कि नैक से दूसरी बार निरीक्षण कराने के लिए इस माह अावेदन भेजने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. नैक के मापदंड पर खरा उतर पर ग्रेड-ए प्राप्त करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. केंद्रीय विवि को ग्रेड-बी मिलने पर विवि की तरफ से नैक से अपील भी की गयी.

इसे लेकर नैक ने कई माह तक ग्रेडिंग स्थगित रखी थी. दूसरी तरफ, निजी विवि में अब तक झारखंड राय विवि ने नैक से निरीक्षण कराया है, जिन्हें ग्रेड-सी मिला है. इसके अलावा अन्य किसी निजी विवि का नैक से निरीक्षण संभव नहीं हो पाया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) व राज्य सरकार द्वारा राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों को नैक से निरीक्षण कराने के लिए लगातार कहा जा रहा है. झारखंड की राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कुलपतियों की बैठक में विवि व कॉलेजों को नैक से निरीक्षण कराने का निर्देश दिया है. कॉलेजों में सिर्फ रांची में संत जेवियर्स कॉलेज व निर्मला कॉलेज को ग्रेड-ए मिला है. विवि के एक अधिकारी ने राज्य के सरकारी विवि में पीजी तथा कॉलेजों में शिक्षकों की कमी व आधारभूत संरचना में कमी को मापदंड पर खरा नहीं उतरने का मुख्य कारण बताया है.

क्या है नैक ग्रेडिंग व सीजीपीए प्वाइंट

सीजीपीए प्वाइंट-ग्रेड

  • 3.51-4.00-ए प्लस प्लस

  • 3.26-3.50-ए प्लस

  • 3.01-3.25-ए

  • 2.76-3.00-बी प्लस प्लस

  • 2.51-2.75-बी प्लस

  • 2.01-2.50-बी

  • 1.51-2.00-सी

  • 0-1.50-डी (नॉट एक्रिडिएटेड)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें