रांची : केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि 2024 में देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं है. विपक्ष कितना भी जोर लगा ले, तीसरी बार नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. श्री पारस सोमवार को सोमवार को राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे खूंटी में आयोजित जन मन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित, आदिवासी, पिछड़े के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हैं. जब वे पहली बार प्रधानमंत्री बने तो एक दलित नेता को देश के सर्वोच्च पद बैठाने का काम किया. वहीं दूसरी बार एक आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया है. प्रधानमंत्री की नीति व नीयत में कोई फर्क नहीं है. यही वजह है कि नरेंद्र मोदी आज वर्ल्ड लीडर बने हैं. पूरी दुनिया आज भारत का लोहा मान रही है. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू की. आज इस योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है. पिछले 10 वर्षों में किसी भी व्यक्ति की भूख मौत नहीं हुई. आयुष्मान योजना के आने के बाद से इलाज के अभाव में अब मौत नहीं हो रही है. इसी प्रकार किसानों, महिलाओं के साथ समाज के अन्य वर्गों के योजना शुरू की गयी है. विश्वकर्मा योजना से 18 जाति के लोगों को लाभ मिल रहा है.
एक सवाल के जवाब में श्री पारस ने कहा कि विपक्ष के लोग बेवजह सीबीआई व इडी पर आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस वजह से इनमें बेचैनी है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्दोष हैं, तो इडी के पास जाकर जवाब दें. आठ बार समन होने के बाद आखिर क्यों भाग रहे हैं. तेजस्वी यादव व लालू प्रसाद को भी इडी के समक्ष हाजिर होकर जवाब देना चाहिए.
यह पूछे जाने पर कि क्या पशुपति पारस व चिराग पासवान एक मंच पर आयेंगे. उन्होंने कहा कि कभी नहीं. यह पारिवारिक मामला है. दल टूटने के बाद जुड सकता है, लेकिन दिल टूटने के बाद नहीं जुड़ता है. उन्होंने कहा कि अभी चिराग पासवान एनडीए गठबंधन में शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करेगी. यह पूछे जाने पर कि पार्टी बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि समय आने पर इस पर बात होगी. उन्होंने कहा कि लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन्हें अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है, वे इसमें शामिल होंगे.
Also Read: झारखंड : 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी ईडी, जानें कहां देंगे जवाब