Loading election data...

Jharkhand News: 8वीं, 9वीं और 11वीं के रिजल्ट का इंतजार नहीं, परीक्षा खत्म होते ही शुरू होगी पढ़ाई

Jharkhand News: कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी होने तक प्रोविजनल एडमिशन लिया जा सकता है. विद्यार्थी कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के आधार पर नौवीं में नामांकन ले सकते हैं. रिजल्ट जारी होने पर उन्हें अंक पत्र व टीसी जमा करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2022 6:31 AM

Jharkhand News, Ranchi, सुनील कुमार झा: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस वर्ष कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के पूर्व ही कक्षा नौवीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि शैक्षणिक सत्र एक जुलाई से शुरू होना है, लेकिन कक्षा आठवीं बोर्ड का रिजल्ट 15 अगस्त तक जारी होने की संभावना है.

परीक्षा प्रक्रिया जुलाई के अंतिम सप्ताह तक चलेगी. फिलहाल कक्षा आठवीं के लगभग 80 फीसदी से अधिक विद्यार्थी मध्य विद्यालय में नामांकित हैं. उन्हें कक्षा नौवीं में हाइस्कूल में नामांकन लेना होगा. वहीं कक्षा नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा देनेवाले विद्यार्थी अपने ही स्कूल में कक्षा 10वीं में 12वीं में प्रमोट होंगे. नौवीं और 11वीं के बच्चों की भी अगली कक्षा की पढ़ाई रिजल्ट निकलने से पहले ही शुरू कर दी जायेगी.

मार्च तक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

वर्तमान में कक्षा नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थी वर्ष 2023 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा सामान्यत: मार्च में शुरू होती है. ऐसे में अगर रिजल्ट के बाद कक्षा शुरू हुई, तो विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं व 12वीं की पढ़ाई के लिए छह-सात माह का ही समय मिलेगा.

कक्षा आठवीं का 90 % तक होता है रिजल्ट

औसतन हर साल कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 90 फीसदी तक विद्यार्थी पास कर जाते हैं. वर्ष 2020 में 91 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे थे. कोविड के कारण वर्ष 2020 में विशेष परीक्षा नहीं हो सकी थी. इस कारण सभी विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया गया था, जबकि वर्ष 2021 में कोविड के कारण परीक्षा ही नहीं हुई थी.

सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था. कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा लेने का भी प्रावधान है. वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा ली जायेगी.

बच्चों के लिए छप चुकी हैं किताबें

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए किताब छपाई की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. बच्चों को किताब उपलब्ध कराने को लेकर जिलों को पूर्व में ही दिशा-निर्देश दिया गया है. ऐसे में सत्र शुरू होने के पहले दिन ही बच्चों को किताब भी दे दी जायेगी. इस वर्ष से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताब दी जायेगी.

खास बातें

  • सत्र में विलंब नहीं हो, इसलिए राज्य के शिक्षा विभाग ने की पहल

  • आठवीं में बोर्ड के रिजल्ट से पहले नौवीं में नामांकन ले सकेंगे छात्र

  • एक जुलाई से शुरू होना है सत्र, जबकि 26 जुलाई तक परीक्षाएं हीं चलेंगी

  • रिजल्ट की संभावित तिथि: 15 अगस्त तक

विद्यार्थियों का ऐसे होगा नामांकन

कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी होने तक प्रोविजनल एडमिशन लिया जा सकता है. विद्यार्थी कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के आधार पर नौवीं में नामांकन ले सकते हैं. रिजल्ट जारी होने पर उन्हें अंक पत्र व टीसी जमा करना होगा. उल्लेखनीय है कि कक्षा आठवीं की परीक्षा पास होने के आधार पर ही अधिकतर सरकारी विद्यालयों में कक्षा नौवीं में नामांकन हो जाता है.

कब तक चलेगी परीक्षा की प्रक्रिया

कक्षा तिथि

आठवीं 26 जुलाई

नौवीं 25 जुलाई

11वीं 27 जुलाई

Next Article

Exit mobile version