रुक्का डैम से नहीं हुई वाटर सप्लाई, 5 लाख लोगों को नहीं मिला पानी, आज से सामान्य होगी पेयजलापूर्ति

सुबह आठ से रात आठ बजे तक सफाई कार्य चलने की बात कही गयी थी, लेकिन देर रात तक काम जारी रहा. ऐसे में शनिवार की सुबह से ही वाटर सप्लाई सामान्य हो सकती है. रुक्का डिविजन के ईई राधेश्याम रवि ने बताया कि शनिवार को सुबह से सभी क्षेत्रों में पानी जाना शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2023 5:45 AM

रांची: रुक्का डैम से शुक्रवार को पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही. इस कारण पांच लाख लोगों पानी नहीं मिला. गर्मी में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार की सुबह में प्लांट के जलशोधन केंद्र, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बूटी जलागार के सभी संप एवं टंकी की साफ-सफाई की गयी. रुक्का डिविजन के ईई राधेश्याम रवि ने बताया कि शनिवार को सुबह से सभी क्षेत्रों में पानी जाना शुरू हो जायेगा.

शनिवार की सुबह से सभी क्षेत्रों में होगी सप्लाई

सुबह आठ से रात आठ बजे तक सफाई कार्य चलने की बात कही गयी थी, लेकिन देर रात तक काम जारी रहा. ऐसे में शनिवार की सुबह से ही वाटर सप्लाई सामान्य हो सकती है. रुक्का डिविजन के ईई राधेश्याम रवि ने बताया कि शनिवार को सुबह से सभी क्षेत्रों में पानी जाना शुरू हो जायेगा.

Also Read: नयी दिल्ली: केंद्रीय कृषि सचिव से मिले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सूखा राहत के लिए मांगे 9682 करोड़ रुपये

इन क्षेत्रों में बाधित रही आपूर्ति

बरियातू, कोकर, कांटाटोली, बूटी मोड़, इरबा, बहू बाजार, स्टेशन रोड चुटिया, नामकुम, लोवाडीह, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, पुरानी रांची, हरमू रोड, किशोरगंज, रातू रोड, मोरहाबादी, पहाड़ी मंदिर एरिया, कुम्हार टोली, केशव नगर, खादगढ़ा, महुआटोली, मधुकम, पिस्का मोड़, आनंद नगर, कैलाश नगर व आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई.

Also Read: झारखंड में कोरोना के बाद आई CBI व ED महामारी, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

Next Article

Exit mobile version