नोबा कर रहा माहवारी को लेकर जागरूक

नेतरहाट स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र संगठन नोबा जीएसआर स्वच्छ माहवारी के प्रति जागरूकता फैलाने में जुटा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:06 AM

रांची. नेतरहाट स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र संगठन नोबा जीएसआर स्वच्छ माहवारी के प्रति जागरूकता फैलाने में जुटा है. यह कार्य तीन वर्षों से किया जा रहा है. जब देश का हर नागरिक सशक्त होगा, तभी देश की एक प्रगतिशील तस्वीर की कल्पना को सच कर पायेंगे. इसके लिए बहुत जरूरी है कि महिलाएं स्वतंत्र एवं जागरूक हों. यह संगठन अपने संगिनी प्रोजेक्ट के माध्यम से महिलाओं को जागरूक, स्वस्थ और सशक्त बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसके तहत विद्यालय के मूल मंत्र ‘अत्तदीपा विहरथ’ के अनुकूल कोशिश की जा रही है. ताकि माहवारी के बारे में अधिक-से-अधिक लोगों से बातचीत कर उन्हें जागरूक बनाया जा सके. जरूरतमंद महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड की उपलब्धता सुनिश्चित कर सकें. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों और ग्राम सभा या ग्राम पंचायत कार्यालयों में माहवारी किट ‘संगिनी’ (सैनिटरी पैड डिस्पेंसर, इंसीनेटर, सैनिटरी पैड आदि) की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version