किसान विरोधी कानून को निरस्त करने को लेकर गैर भाजपा दल रांची में 26 को निकालेंगे मशाल जुलूस, 27 को भारत बंद
रांची के कांग्रेस मुख्यालय में गैर भाजपा दलों की बैठक हुई जिसमें ये तय हुआ कि किसान विरोधी कानून को निरस्त करने को लेकर 26 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. तो वहीं बैठक में शामिल होने वाले लोगों ने ये अपील की है कि 27 सितंबर होने वाले भारत बंद को सफल बनाएं
रांची : कांग्रेस मुख्यालय में हुई गैर भाजपा दलों की बैठक में तय किया गया कि 26 सितंबर रांची में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में किसान विरोधी कानून को निरस्त करने को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को आहूत भारत बंद को राज्य में पूरी तरह से सफल बनाने का फैसला लिया गया.
बैठक में अर्थव्यवस्था का विनाश, राष्ट्रीय संपति की लूट, बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण, खनिज संसाधनों, सार्वजनिक उपयोगिताओं के निजीकरण और दलितों, आदिवासियों एवं महिलाओं पर बढ़े हमलों के विरोध में प्रदर्शन करने पर सभी दलों ने सहमति जतायी. निर्णय लिया गया कि सभी गैर भाजपा दलों द्वारा जिला स्तर पर समन्वय कर 29 सितंबर को जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. राजधानी में गैर भाजपाई दलों द्वारा राजभवन के समक्ष विशाल धरना आहूत किया जायेगा.
बैठक में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के फिलमोन टोप्पो, मासस के सुशांतो मुखर्जी, सीपीआइएमएल के जनार्दन प्रसाद, सीपीआइ के अजय सिंह, टीएमसी के संजय कुमार पांडेय, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो व शहजादा अनवर, अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, सतीश पाॅल मुंजनी, आभा सिन्हा, राकेश किरण महतो, दयानंद प्रसाद समेत अन्य शामिल हुए.
चन्नी के सीएम बनने पर पटाखे फोड़े, बांटी मिठाई
रांची. प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाये जाने पर हर्ष जताया. कांग्रेस मुख्यालय में पटाखे फोड़ और मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया. अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी संप्रदाय, जाति व धर्म का एक माला है. कांग्रेस में सबको उचित मान-सम्मान मिलता है. मौके पर केदार पासवान, रवींद्र सिंह, केशव महतो कमलेश, संजय लाल पासवान, आभा सिन्हा, ईश्वर आनंद, शमशेर आलम, राजू राम, संजय पासवान, सूरज पासवान, वशिष्ठ लाल समेत अन्य उपस्थित थे.
ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज
रांची. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के ओबीसी विभाग द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा. विभाग के महासचिव राजेश चंद्र राजू ने बताया कि दिन के 11 से दो बजे तक राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन होगा.
Posted By : Sameer Oraon