28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सोमवार को एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं, 27 लोग हुए स्वस्थ

झारखंड में आज एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं राज्य में अभी 85 एक्टिव केस हैं. इनमें अकेले राजधानी रांची से 68 अक्टिव केस हैं. सोमवार चार मई को कुल 479 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में अबतक 14,734 सैंपलों की जांच की गयी है, जिसमें 115 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

रांची : झारखंड में आज एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं राज्य में अभी 85 एक्टिव केस हैं. इनमें अकेले राजधानी रांची से 68 अक्टिव केस हैं. सोमवार चार मई को कुल 479 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में अबतक 14,734 सैंपलों की जांच की गयी है, जिसमें 115 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Also Read: झारखंड में कई स्टील इंडस्ट्री बंद, ऑर्डर नहीं होने के साथ स्पेयर पार्ट्स नहीं मिलने से हो रही परेशानी

झारखंड में कोरोनावायरस ने रांची के हॉट स्पॉट बने हिंदपीढ़ी से इंट्री मारी थी. पुलिस ने मार्च महीने में कई जमातियों के हिंदपीढ़ी के बड़ी मस्जीद से पकड़ा था. उन्हीं में से एक मलयेशियाई महिला 31 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. उसके बाद से हिंदपीढ़ी से एक के बाद एक कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते रहे. साथ ही दूसरे राज्यों से आये कई मजदूर भी झारखंड में कोरोनावायरस लेकर आये.

आज दूसरा ऐसा दिन है जब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. रविवार को भी राज्य में पॉजिटिव केस नहीं आये थे. वहीं केंद्र सरकार ने तीन मई के बाद लॉकडाउन में जो रियायतें दी हैं, झारखंड में वह लागू नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ही स्पष्ट किया कि अभी मजदूरों के दूसरे राज्य से आने का सिलसिला जारी है ऐसे में लॉकडाउन में छूट देना कोरोनावायरस संक्रमण का एक कारण हो सकता है.

रिम्स में मंगलवार से शुरू होगी कोरोना की जांच

रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार से कोरोना की जांच शुरू हो जायेगी. लैब में जांच शुरू करने से पहले सोमवार को टास्क फोर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार व डॉक्टरों के साथ बैठक हुई. इसमें कोरोना जांच की तैयार का जायजा लिया गया. आइसीएमआर से जांच को शुरू करने की अनुमति भी मांगी गयी. जांच शुरू होने से मंगलवार की सुबह से माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा कोरोना की जांच के लिए सैंपल भी लिया जायेगा. वहीं जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये सैंपल की जांच भी अब रिम्स में शुरू हो जायेगी.

Also Read: लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों और कामगारों के घर लौटने का रेल किराया देगी झारखंड प्रदेश कांग्रेस!
रांची सदर अस्पताल में डिलिवरी शुरू, तीन का सामान्य प्रसव

सदर अस्पताल में सोमवार से स्त्री एवं प्रसूति विभाग को शुरू कर दिया गया. सुबह 10 बजे से डॉक्टर व कर्मचारी काम करने लगे. सोमवार को चार प्रसव कराया गया, जिसमें तीन सामान्य व एक सीजेरियन शामिल है. उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने बताया कि स्त्री एवं प्रसूति विभाग को शुरू कर दिया गया है. कुछ कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आनी है. रिपोर्ट निगेटिव होने पर उनकी सेवा भी ली जायेगी. डॉक्टर व कर्मचारियों को पीपीइ किट उपलब्ध करा दिया गया है. सावधानी व सुरक्षात्मक रूप से डिलिवरी करायी जा रही है. इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती भी लिया जा रहा है.

कांके के कोरोना पॉजिटिव युवती के परिवार के लोगों का रिपोर्ट आया निगेटिव

कांके निवासी कोरोना संक्रमित लड़की के परिवार के तीन सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वर्तमान में ये तीनों क्वारेंटन में हैं. उनको 14 दिनों तक क्वारेंटन में रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें