केंद्रीय हिंदी निदेशालय : अनुदान के लिए झारखंड से एक भी आवेदन नहीं
भारत सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के केंद्रीय हिंदी निदेशालय की राज्यस्तरीय अनुदान समिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार से क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता में शुरू हुई.
रांची (विशेष संवाददाता). भारत सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के केंद्रीय हिंदी निदेशालय की राज्यस्तरीय अनुदान समिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार से क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता में शुरू हुई. केंद्रीय हिंदी निदेशालय के उप निदेशक आरएस मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति के सदस्य पत्रकार राजीव मिश्र (झारखंड), प्रो भरत पंडा (सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ओडिशा) और प्रो विजय भारती (हिंदी विवि, कोलकाता) शामिल हुए. अनुदान समिति के सदस्य राजीव मिश्र ने बताया कि बैठक में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हिंदी के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए काम करने वाली संस्थाओं को अनुदान के लिए आये कुल 24 प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. इनमें ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की 20 संस्थाओं के प्रस्ताव शामिल थे. झारखंड से कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ, जबकि पूर्व में हिंदी विद्यापीठ, देवघर ने आवेदन दिया था. श्री मीणा ने बताया कि सभी 24 आवेदन दिल्ली मुख्यालय भेजे जायेंगे. जहां अनुदान के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है