Ranchi news : दशहरा में बिहार, दिल्ली, यूपी जानेवालों को ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

ट्रेनों में अभी से वेटिंग मिलने से यात्री परेशान हैं. कई यात्री अन्य विकल्प की भी तलाश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:26 AM
an image

रांची. दशहरा में रांची से बिहार, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, जम्मू सहित अन्य जगहों पर जानेवाले लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इस कारण यात्री अन्य विकल्प की तलाश कर रहे हैं. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 35 वेटिंग, थर्ड एसी में 15 वेटिंग, 10 अक्तूबर को स्लीपर में 37 वेटिंग व थर्ड एसी में 07 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12877 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ में आठ अक्तूबर को 111 वेटिंग व 11 अक्तूबर को 90 वेटिंग है. वहीं, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 71 वेटिंग व थर्ड एसी में 31 वेटिंग, 10 अक्तूबर को स्लीपर में 53 आरएसी व थर्ड एसी में 21 आरएसी है. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 44 वेटिंग, थर्ड एसी में 20 वेटिंग, 09 अक्तूबर को स्लीपर में 43 वेटिंग व थर्ड एसी में 74 आरएसी, 10 अक्तूबर को स्लीपर में 17 वेटिंग व थर्ड एसी में 40 आरएसी है. ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पाटलीपुत्र में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 36 आरएसी, थर्ड एसी में 10 वेटिंग, नौ अक्तूबर को स्लीपर में 55 आरएसी व थर्ड एसी में 19 वेटिंग, 10 अक्तूबर को थर्ड एसी में 09 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 24 आरएसी, 09 अक्तूबर को स्लीपर में 17 आरएसी व 10 अक्तूबर को स्लीपर में 40 आरएसी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version