Loading election data...

CAT 2022 के स्कोर से 20 IIM ही नहीं 15 राज्यों के 47 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में मिलता है एडमिशन

देश के 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT ली जाती है. अगर आपको कैट में बेहतर परसेंटाइल नहीं मिला तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. देश के 15 राज्यों में 47 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऐसे हैं, जो कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन लेते हैं.

By Rahul Kumar | August 9, 2022 6:05 PM
an image

Rahul Guru

CAT 2022 Examination: देश के 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT ली जाती है. इन 20 आईआईएम में दाखिले के लिए कैट में बेहतर स्कोर करने होते हैं. अगर आपको कैट में बेहतर परसेंटाइल नहीं मिला तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. देश के 15 राज्यों में 47 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऐसे हैं, जो कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन लेते हैं. जानिए किन राज्यों में है एडमिशन का ऑप्शन..

बीआईटी, बीएचयू जैसे संस्थानों में मिलता है एडमिशन

कैट स्कोर के आधार पर देश के 15 राज्य ऐसे हैं, जहां के मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन लिया जा सकता है. इनमें ऐसा नहीं है कि सभी औसत दर्जे के संस्थान हैं. राज्यों के संस्थानों की सूची में बीआईटी, बीएचयू, किट व इरमा जैसे संस्थान शामिल हैं. ऐसे तमाम संस्थानों में अलग से एडमिशन टेस्ट के साथ-साथ कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है.

यूपी, महाराष्ट्र व नई दिल्ली में है सर्वाधिक संस्थान

राज्यों में संस्थानों की बात करें तो बिहार में दो, गुजरात में 5, एमपी में 2, ओडिशा में 2, तेलंगाना में 1, दिल्ली में 1, हरियाणा में 1, महाराष्ट्र में 6, राजस्थान में 1, यूपी में 7, गोवा में 1, कर्नाटक में 5, नई दिल्ली में 6, तमिलनाडू में 4 और पश्चिम बंगाल में 3 मैनेजमेंट के संस्थान कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन लेते हैं.

देखें राज्यवार संस्थानों की पूरी सूची

बिहार

Chandragupt Institute of Management Patna (CIMP)

Development Management Institute

गुजरात

Entrepreneurship Development Institute of India

Institute of Rural Management Anand (IRMA)

School of Petroleum Management, PDEU

Institute of Management, Nirma University

MICA

मध्य प्रदेश

Jaipuria Institute of management Indore

Prestige University

ओडिशा

KIIT School of Management, KIIT Deemed to be University

XIM University (Formerly Xavier University)

तेलंगाना

University of Hyderabad, School of Management Studies

दिल्ली

Delhi School of Business (VIPS-TC)

हरियाणा

Management Development Institute (MDI)

महाराष्ट्र

FLAME University

Institute for Technology and Management

K J Somaiya Institute of Management, Somaiya Vidyavihar University

Vidyanagar

National Institute of Industrial Engineering (NITIE)

Prin. L.N. Welingkar Institute of Management Development and Research, Mumbai

SPJain Institute of Management & Research

Bhavans’s Campus

राजस्थान

Jaipuria Institute of Management (Jaipur)

उत्तर प्रदेश

Birla Institute of Management Technology

Institute of Management Studies, Banaras Hindu University

Institute of Management Technology (IMT)

S.R.M. Institute of Management and Technology (A constituent unit of SRM-IST, Chennai)

GNIOT Institute of Management Studies (GIMS)

Institute of Management Studies (Ghaziabad)

Jaipuria Institute of Management (Lucknow)

गोवा

Goa Institute of Management

कर्नाटक

Acharya Bangalore B-School

Alliance University

Global Institute of Business Studies (GIBS Business School)

Prin. L.N. Welingkar Institute of Management Development and Research, Bengaluru

Indus Business Academy

नई दिल्ली

Atal Bihari Vajpayee School of Managment and Entrepreneurship

G.G.S.Indraprastha University

International Management Institute

FORE School of Management

Institute of Marketing and Management

Lal Bahadur Shastri Institute of Management

तमिलनाडू

Bharathidasan Institute of Management (BIM)

Loyola Institute of Business Administration (LIBA)

Great Lakes Institute of Management

National Institute of Technology, Tiruchirappalli

पश्चिम बंगाल

Army Institute of Management

Institute of Engineering and Management

Eastern Institute of Integrated Learning in Management (EIILM)

Exit mobile version