23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में अब तक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि रांची में अब तक कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं पाया गया है. उपायुक्त ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये यह जानकारी भी साझा की कि किसी भी तरह की अफवाह या गलत खबर फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

रांची : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची सहित पूरे राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. शहर के ऐसे लोग जो विदेश से ट्रेवल करके रांची आये थे, उन्हें घरों में ही सेल्फ क्वारंटाइन किया गया था. इस दौरान कुछ सोशल मीडिया हैंडल एवं न्यूज चैनलों द्वारा इन घरों को कोरोना पॉजिटिव बता कर खबर चलायी गयी थी, जो सही नहीं है. सोमवार को उपायुक्त रांची और जिला जनसंपर्क के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इस संबंध में जानकारी साझा की गयी.

उपायुक्त ने कहा कि रांची में अब तक कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं पाया गया है. उपायुक्त ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये यह जानकारी भी साझा की कि किसी भी तरह की अफवाह या गलत खबर फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साइबर पुलिस रांची की एक टीम इस तरह की गतिविधि पर नजर रख रही है. फेक न्यूज़ फैलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

सीनियर दंडाधिकारी एयरपोर्ट पर तैनात : जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को रांची एयरपोर्ट पर एक सीनियर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो एयरपोर्ट पर आने-जानेवाले हर व्यक्ति पर नजर बनाये हुए हैं. आने-जानेवाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनर से जांच की जा रही है. साथ ही हर यात्री से फॉर्म भरवाया जा रहा है.

जिलास्तरीय जांच टीम तैयार, घर-घर होगी जांच

जिला प्रशासन रांची द्वारा 20 जांच टीमों को प्रशिक्षण देकर जांच के लिए तैयार किया गया है. ये टीमें प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए घर में जायेगी. टीम संबंधित व्यक्ति की ट्रेवल रिपोर्ट सहित अन्य स्वास्थ्य स्थिति की जांच करेंगे. संदिग्ध पाये जानेवाले लोगों को तुरंत ही होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया जायेगा. कोविड-19 से बचने हेतु दी जा रही सलाह को नहीं माननेवालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा-188 के तहत सुसंगत कार्रवाई की जायेगी.

मलयेशिया से लौटे नवदंपती की जांच

हटिया. सिंह मोड़ का एक नवविवाहित जोड़ा 13 मार्च को हनीमून पर मलयेशिया गया था. 18 मार्च को रांची लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी. उनके तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर उसी अपार्टमेंट के दूसरे फ्लैट में रह रहे लोगों के बीच भय व्याप्त है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने मेडिकल टीम बुला कर उनकी जांच करायी. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वे कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं. वहीं हेसाग से ही एक दंपती शादी की 25वीं सालगिरह मनाने बैंकाक गया था. वहां से 11 मार्च को रांची लौटा. इनकी जांच रिपोर्ट नॉर्मल है.

हरमू कॉलोनी के एच-85 के मामले को देखेंगे : डीसी

हरमू कॉलोनी रांची के एच-85 आवास में होम क्वारेंटाइन बनाने के मामले को देखेंगे. उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है, उसकी जांच करायेंगे. उधर होम क्वारेंटाइन किये गये परिवार ने उपायुक्त को सूचित कर बताया है कि वह 22 दिसंबर को अॉस्ट्रेलिया गये थे. दो जनवरी 2020 को रांची लाैटे थे. अब 80 दिनों बाद उन्हें जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंटाइन में रख दिया गया है. उनके आवास के गेट पर नोटिस चिपका दिया गया है. इससे उनका परिवार प्रताड़ित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें