political : चुनाव में भाजपा करती है संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल : हेमंत
आयकर विभाग की छापामारी पर बोले सीएम
आयकर विभाग की छापामारी पर बोले सीएम मेरे इर्द-गिर्द रहनेवाले लोगों के यहां छापेमारी की गयी विरोधियों के यहां भी कितने पैसे मिले हैं, इसकी भी जांच हो जो अरबों डकार गये हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं होता विशेष संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल करती है. यह शनिवार को हुए आइटी रेड से भी स्पष्ट हो रहा है. न केवल झारखंड बल्कि अन्य राज्यों में भी चुनाव होते हैं, तो वहां भी केंद्रीय एजेंसियां इसी तरह का छापेमारी करती है. सीएम हेमंत सोरेन ने यह बात अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि शनिवार को पता चला है कि मेरे इर्द-गिर्द रहनेवाले लोगों के यहां छापेमारी की गयी है. आज संवैधानिक संस्थाओं की क्या हालत है, किस पारामीटर पर काम करती है. किन-किन लोगों के खिलाफ काम कर रही है ये पूरा देश देख रहा है और चर्चा भी हो रही है. चुनाव के बीच क्या ऐसी कार्रवाई वर्ष 2014 के पहले होती थी ? सीएम ने कहा कि झारखंड में विरोधियों के यहां भी कितने पैसे मिले हैं, वे कहां से आये, इसकी जांच भी होनी चाहिए. जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरे के घरों में पत्थर नहीं मारते राज्य सरकार द्वारा छापेमारी की जाने पर सीएम ने कहा कि इन लोगों ने शुरू किया है, तो राज्य की एजेंसी भी अपना काम कर रही है. उनके यहां भी पैसे मिल रहे हैं. जिनके घर शीशे के होते हैं, तो वे दूसरे के घरों में पत्थर नहीं मारते हैं. ये लोग शुतुरमुर्ग की तरह सिर नीचे कर छिपे रहते हैं. आज सबसे ज्यादा धनकुबेर किसके साथ हैं. हमारे साथ हैं क्या? सीएम ने कहा कि यह टॉम-जेरी का खेल जैसा है. पर जेरी के पास क्या मिलेगा नहीं मिलेगा यह तो समय बतायेगा. कुछ दिन पहले इन्होंने 30-40 जगहों पर छापेमारी की थी. 20 से 50 लाख रुपये भी नहीं मिले. क्या लोग अब घरों में कुछ हजार रुपये रख नहीं सकते. जो अरबों डकार गये हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं होता. :::::::::: ::::::::::::::: ::::::::::: डेमोग्राफी का मामला कोर्ट में चल रहा है झारखंड में डेमोग्राफी बदलाव पर सीएम ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. पीएम मोदी भी डेमोग्राफी पर बोलते हैं. पर मामला कोर्ट का है, तो कल ही सुप्रीम कोर्ट का इस पर कुछ आदेश आया है, उसे देखना चाहिए. :::::::::: ::::::::::::::: ::::::::::: सहयोगी दलों में टकराव नहीं छतरपुर, विश्रामपुर, राजधनवार में इंडिया गठबंधन के दो-दो प्रत्याशी होने पर सीएम हेमंत ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है. वह सबकी सहमति पर ही हुआ है. इंडिया गठबंधन के दलों में कहीं कोई टकराव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है