14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSCA में कलह : धोनी समेत कई रणजी खिलाड़ियों की सीसीसी सदस्यता पर संशय, जानें पूरा मामला

जेएससीए में कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव नहीं कराने पर सीसीसी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी का नोटिस आया है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ने चार नवंबर को कंपनी की इओजीएम बुलाने पर भी आपत्ति जतायी. इधर, एओए में संशोधन नहीं होने से धोनी समेत कई रणजी खिलाड़ियों की सीसीसी सदस्यता पर संशय की स्थिति है.

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (जेएससीए) में स्थित कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ने नोटिस दिया है. क्लब के सदस्य संजय सिंह द्वारा की गयी शिकायत के आलोक में नोटिस भेजा गया है. सीसीसी से पूछा गया है कि कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (एओए) के अनुसार, सीसीसी के शासन की देखरेख के लिए नियुक्त चयनित समिति सदस्यों के निगमन के बाद से कोई उचित चुनाव नहीं कराया गया है. साथ ही कहा है कि एओए के विशिष्ट खंड में संशोधन करने के लिए इओजीएम बुलाना सदस्य हित में नहीं है. इसके लिए कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए? रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ने चार नवंबर को कंपनी की इओजीएम बुलाने पर भी आपत्ति जतायी. कहा है कि कंपनी ने आरओसी से एजीएम एक्सटेंशन ले लिया है. एओए के विशिष्ट खंड में संशोधन करने के लिए इओजीएम बुलाने पर कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

  • 15 दिन में मांगा जवाब, पूछा कंपनी और उसके निदेशकों पर क्यों नहीं कार्रवाई की जाये

जेएससीए के आजीवन सदस्यों को कंट्री क्लब की सदस्यता पर बवाल

संजय सिंह ने कंपनी के सीसीसी के पदाधिकारियों पर एओए में संशोधन के लिए इओजीएम बुलाने का आरोप लगाया है. सूचना है कि एओए के उस बिंदु को संशोधित किया जाना था, जिसमें 2012 तक के ही जेएससीए के आजीवन सदस्यों को ही सीसीसी का भी सदस्य बनाये जाने की बात कही गयी है. सूत्रों के मुताबिक, सीसीसी के पदाधिकारियों ने वर्ष 2012 के बाद बनाये गये जेएससीए के आजीवन सदस्यों को भी सीसीसी का सदस्य बनाये रखने के लिए संशोधन की तैयारी की थी. हालांकि, कंपनी ऑफ रजिस्ट्रार का नोटिस मिलने के बाद एओए में संशोधन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी.

धोनी समेत कई रणजी खिलाड़ियों की सीसीसी सदस्यता पर संशय

एओए में संशोधन नहीं होने से महेंद्र सिंह धोनी के भी सीसीसी का सदस्य होने पर संशय की स्थिति है. धौनी को 2012 के बाद जेएससीए की आजीवन सदस्यता दी गयी थी. भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके सुब्रतो घोष, शाहबाज नदीम, अरुण एरोन, सौरव तिवारी के अलावा रणजी खिलाड़ियों देवेश चंद्र, ब्रजेश कुमार रॉय, विकास कुमार, मिहिर दिवाकर, रतन कुमार, एसएस राव, शशिभूषण चौबे, मनीष वर्द्धन, संजीव गुप्ता, सुब्रतो घोष, शाहबाज नदीम, इशांक जग्गी, यजुवेंद्र कृष्णार्थी, राहुल शुक्ला व कुमार देवब्रत समेत अन्य भी वर्ष 2012 के बाद ही जेएससीए के आजीवन सदस्य बने हैं. इन सभी खिलाड़ियों के भी सीसीसी सदस्यता पर संंशय की स्थिति है.

26 नवंबर को कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव

कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव 26 नवंबर को होगा. चार नवंबर को हुई सीसीसी की गर्वनिंग कमेटी की बैठक में इस पर फैसला लिया गया. वर्ष 2012 में सीसीसी के अस्तित्व में आने के बाद से पहली बार चुनाव कराया जायेगा. अब तक जेएससीए के पदाधिकारियों में से मनोनयन के आधार पर पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया जाता रहा है.

Also Read: JSCA में छिड़ी वर्चस्व की जंग, पहली बार होगा कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव, कब्जे की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें