विधि शांति व्यवस्था को लेकर 298 लोगों को नोटिस
खूंटी संसदीय क्षेत्र की नामांकन की अधिक सूचना जारी होने के बाद बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी मोहनलाल मरांडी ने 298 लोगों को प्रतिवादी बनाते हुए धारा-107 के तहत नोटिस जारी किया है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 6:34 PM
बुंडू
खूंटी संसदीय क्षेत्र की नामांकन की अधिक सूचना जारी होने के बाद बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी मोहनलाल मरांडी ने 298 लोगों को प्रतिवादी बनाते हुए धारा-107 के तहत नोटिस जारी किया है. जिसमें 228 लोगों ने उपस्थित होकर न्यायालय में शपथ पत्र देकर शांति बहाल में सहयोग करने की बात कही है. इसके अलावा 69 लोग अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं. अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुंडू थाना में 17 वाद खोलकर 81 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया. जिसमें 55 लोग हाजिर हुए और 26 लोग अनुपस्थित हैं. दशम फॉल थाना में चार वाद खोलकर 26 लोगों को नोटिस किया गया है. जिसमें 26 प्रतिवादियों ने न्यायालय में हाजिर होकर शांति व्यवस्था के लिए शपथ पत्र समर्पण किया है. तमाड़ थाना क्षेत्र में 12 वाद खोलकर 98 लोगों को प्रतिवादी जिसमें 80 लोग हाजिर हुए और 18 लोग अनुपस्थित हैं. सोनाहातू थाना में सात वाद खोलकर 45 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. जिसमें 25 लोग हाजिर हुए और 20 अनुपस्थित हैं. राहे थाना क्षेत्र में छह वाद खोलकर 47 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. जिसमें 42 लोग हाजिर हुए और पांच अनुपस्थित हैं. अनुपस्थित लोगों को कार्रवाई के लिए अनुमंडल कार्यालय से उपयुक्त रांची व वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को आवेदन अग्रसारित किया गया है.