Loading election data...

कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कोकर के 4 दुकानों को नोटिस, फूड सेंटर हुआ सील

Jharkhand news, Ranchi news : कोविड-19 के शर्तों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को रांची के कोकर क्षेत्र के 9 दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा- निर्देशों का उल्लंघन करने पर कोकर चौक के 4 दुकानों को नोटिस दिया गया, वहीं कोकर चौक स्थित फूड सेंटर को सील कर दिया गया. इन दुकानों की जांच रांची सदर की कार्यपालक दंडाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुग ने किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 7:45 PM

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : कोविड-19 के शर्तों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को रांची के कोकर क्षेत्र के 9 दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा- निर्देशों का उल्लंघन करने पर कोकर चौक के 4 दुकानों को नोटिस दिया गया, वहीं कोकर चौक स्थित फूड सेंटर को सील कर दिया गया. इन दुकानों की जांच रांची सदर की कार्यपालक दंडाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुग ने किया.

बता दें कि रांची डीसी छवि रंजन के निर्देशानुसार दुकानों/प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा- निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसके लिए अलग- अलग टीम बनायी गयी है जो हर दिन अलग- अलग क्षेत्रों में जांच कर रही है.

Also Read: साइबर क्रिमिनल के भेजे एप लिंक से रहें सतर्क, वर्ना क्लिक करते ही खाते से उड़ जायेंगे आपके पैसे

मंगलवार को रांची सदर की कार्यपालिका दंडाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुग ने कोकर क्षेत्र के 9 दुकानों में जांच पड़ताल की. इस दौरान कोकर चौक के 5 दुकानों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया. इस पर कार्यपालिका दंडाधिकारी ने 4 दुकानों को नोटिस जारी किया, वहीं कोकर चौक स्थित फूड सेंटर के संचालक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया.

इन दुकानों को मिला नोटिस

1. ज्योति गिफ्ट कॉस्मेटिक्स, कोकर चौक, रांची
2. यश सैनिटरी, कोकर चौक, रांची
3. गुंजा रेडीमेड, कोकर चौक, रांची और
4. गणगौर स्वीट्स कॉर्नर, कोकर चौक, रांची

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version