RU की पूर्व प्रोवीसी डॉ कामिनी कुमार से 15 दिनों में राशि वसूली की अधिसूचना जारी

रांची विवि प्रशासन ने रांची विवि की पूर्व प्रतिकुलपति (वर्तमान में कोल्हान विवि) डॉ कामिनी कुमार का वेतनमान संशोधन सहित ली गयी अधिक राशि का एकमुश्त 15 दिनों के अंदर वसूली करने संबंधी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2023 7:17 AM
an image

रांची. रांची विवि प्रशासन ने रांची विवि की पूर्व प्रतिकुलपति (वर्तमान में कोल्हान विवि) डॉ कामिनी कुमार का वेतनमान संशोधन सहित ली गयी अधिक राशि का एकमुश्त 15 दिनों के अंदर वसूली करने संबंधी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि वेतन निर्धारण के विरुद्ध यदि किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से 15 दिनों के अंदर साक्ष्यों की अभिप्रमाणित प्रति के साथ लिखित रूप से आपत्ति उचित माध्यम से अग्रसारित करा कर विवि में जमा करें, ताकि उसे उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को अग्रसारित किया जा सके.

डॉ अरुण कुमार से संबंधित मामला कोल्हान विवि भेजा गया

विवि द्वारा इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति सहित रांची विवि वित्त विभाग, पेंशन सेल, राज्यपाल के प्रधान सचिव, ओएसडी, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव, उच्च शिक्षा निदेशक, कंप्यूटर सेंटर के निदेशक को भी दी गयी है. इधर डॉ अरुण कुमार से संबंधित मामला कोल्हान विवि भेजा गया है.

Also Read: हटिया-झारसुगुड़ा 15 से 18 मई तक रहेगी रद्द, कई अन्य ट्रेनें प्रभावित, देखें सूची

संभावित छुट्टी कटौती को लेकर राज्यपाल से मिलेगा महासंघ

विवि व कॉलेजों में छुट्टी में संभावित कटौती नहीं करने को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिलेगा. शनिवार को प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में महासंघ की हुई बैठक में ग्रीष्मावकाश में कटौती का विरोध किया गया. कहा गया कि उच्च शिक्षा के शिक्षकों को पठन-पाठन के साथ-साथ रिसर्च वर्क भी करना होता है. ग्रीष्मावकाश में परीक्षा कार्य व मूल्यांकन करने होते हैं.

Exit mobile version