Lok Sabha Chunav 2024: चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी, 57.73 लाख लोग करेंगे वोट

Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड की 3 लोकसभा सीटों हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. 29 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

By Mithilesh Jha | April 28, 2024 11:49 AM
an image

Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड की 3 लोकसभा सीट पर आम चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. शुक्रवार (26 अप्रैल) को मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय से इसकी अधिसूचना जारी हुई. इसके साथ ही चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कालीचरण सिंह ने किया नामांकन

नामांकन के पहले दिन चतरा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने अपना परचा दाखिल किया. उनके नामांकन में झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने चतरा लोकसभा सीट से किया नामांकन. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड की 3 लोकसभा सीट पर 20 मई को होगा मतदान

झारखंड की इन 3 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इसके लिए उम्मीदवार 3 मई 2024 तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 4 मई 2024 को होगी और 6 मई 2024 तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी.

चतरा संसदीय सीट के लिए 3 जिलों के वोटर करते हैं मतदान

बता दें कि चतरा लोकसभा क्षेत्र में 3 जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं. इस जिले में चतरा के अलावा पलामू और लातेहार जिले के वोटर भी मतदान करते हैं. इस संसदीय सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम सिमरिया, चतरा, मनिका, लातेहार और पांकी हैं.

कोडरमा सीट पर कोडरमा और गिरिडीह के वोटर भी करते हैं वोट

कोडरमा लोकसभा सीट की बात करें, तो गिरिडीह जिले का बड़ा हिस्सा कोडरमा का सांसद चुनता है. कोडरमा और हजारीबाग के कुछ हिस्से भी इस संसदीय क्षेत्र में आते हैं. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र कोडरमा, बरकट्ठा, धनवार, बगोदर, जमुआ और गांडेय आते हैं.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में आतीं हैं ये 5 विधानसभा सीटें

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस संसदीय सीट के लिए बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हजारीबाग का सांसद चुनते हैं. इस संसदीय क्षेत्र में हजारीबाग जिले के साथ-साथ रामगढ़ के मतदाता भी मतदान करते हैं.

किस पार्टी ने किसको बनाया है अपना उम्मीदवार

क्रम सं.लोकसभा सीट का नामNDA उम्मीदवार का नामI.N.D.I.A. उम्मीदवार का नाम
1.चतराकालीचरण सिंहकेएन त्रिपाठी
2.कोडरमाअन्नपूर्णा देवीविनोद सिंह
3.हजारीबागमनीष जायसवालजेपी भाई पटेल

चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में कितने मतदाता हैं?

क्रम संलोकसभा सीटपुरुष वोटरमहिला वोटरअन्य वोटरकुल वोटर
1.चतरा8,52,4908,17,314216,69,806
2.कोडरमा11,30,01910,54,0752221,84,116
3.हजारीबाग9,86,9919,31,7693119,18,791

गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी

चुनाव आयोग ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी है. गांडेय में 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही उपचुनाव कराए जाएंगे. गांडेय से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हें कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ भाकपा माले का भी समर्थन प्राप्त है. भाजपा ने उनके खिलाफ दिलीप वर्मा को उतारा है. माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन और दिलीप वर्मा के बीच ही मुख्य मुकाबला होगा.

गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कितन‍े पुरुष और महिला मतदाता?

क्रम संपुरुष वोटरमहिला वोटरअन्य वोटरकुल वोटर
1.1,63,5601,51,47003,15,030

Also Read : झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया शुरू

Also Read : Lok Sabha Chunav: झारखंड में सबसे पहले कहां होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां जानें डिटेल

Exit mobile version