झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया शुरू

झारखंड की 4 लोकसभा सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. इन 4 सीटों पर 13 मई को मतदान होना है. पूरी डिटेल यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | April 18, 2024 12:08 PM

झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 3 एवं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 1 लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई.

लोकसभा की 4 सीटों के लिए 25 अप्रैल तक होग नामांकन

भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार (18 अप्रैल) को अधिसूचना जारी की है. 25 अप्रैल तक लोग नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है. यानी नामांकन दाखिल कर चुके लोग अगर नाम वापस लेना चाहें, तो इस तारीख तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.

झारखंड की इन 4 लोकसभा सीटों पर सबसे पहले होगी वोटिंग

झारखंड में 4 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. उस समय पूरे देश में चौथे चरण का मतदान चल रहा होगा. बता दें कि झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर वोट होना है, जिसमें सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) और पलामू (एससी) लोकसभा शामिल हैं.

सिंहभूम में मधु कोड़ा के खिलाफ झामुमो ने जोबा मांझी को उतारा

सिंहभूम (एसटी) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मधु कोड़ा की पत्नी और पूर्व कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा को चुनाव के मैदान में उतारा है. उनके मुकाबले I.N.D.I.A. गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जोबा मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन दोनों के बीच में चित्रसेन सिंकू भी चुनाव लड़ रहे हैं.

खूंटी में फिर अर्जुन मुंडा बनाम कालीचरण मुंडा

खूंटी (एसटी) सीट से भाजपा ने एक बार फिर अर्जुन मुंडा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पिछले बार के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा को ही मैदान में अर्जुन मुंडा के मुकाबले उतारा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत कम अंतर से कालीचरण मुंडा को पराजित किया था.

पलामू में भाजपा से वीडी राम, राजद ने ममता भुइयां को उतारा

लोहरदगा (एसटी) सीट पर भाजपा ने अपने राज्यसभा सदस्य समीर उरांव को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो कांग्रेस पार्टी ने सुखदेव भगत को टिकट दिया है. वहीं, पलामू (एससी) संसदीय सीट पर भाजपा ने लगातार दो बार से चुनाव जीत रहे पूर्व आईपीएस ऑफिसर वीडी राम को टिकट दिया है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने ममता भुइयां को टिकट दिया है.

सिंहभूम में कांग्रेस के टिकट पर जीतीं थीं गीता कोड़ा

सिंहभूम (एसटी) लोकसभा सीट पर पिछली बार गीता कोड़ा ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इस बार वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. बाकी तीन लोकसभा सीटों खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) और पलामू (एससी) पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.

4 लोकसभा सीट पर 6399582 वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

बता दें कि इन 4 लोकसभा क्षेत्र में कुल 63,99,582 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 32,12,549 पुरुष, 31,86,991 महिला और 42 थर्ड जेंडर वोटर हैं. सबसे ज्यादा 33 थर्ड जेंडर वोटर सिंहभूम (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में हैं. इन 4 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 23 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

सबसे अधिक 22.27 लाख मतदाता पलामू लोकसभा सीट पर

पलामू (एससी) लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22,27,365 मतदाता हैं. मतदाताओं के मामले में सिंहभूम (एसटी) सीट दूसरे नंबर पर है. यहां मतदाताओं की संख्या 14,32,934 है. इसके बाद लोहरदगा (एसटी) का नंबर आता है, जहां कुल 14,27,022 वोटर हैं. इन चार लोकसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदाता खूंटी (एसटी) में हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 13,12,261 है.

क्रम सं.लोकसभा क्षेत्र का नामकुल मतदाता
1.सिंहभूम (एसटी)1432934
2.खूंटी (एसटी)1312261
3.लोहरदगा (एसटी)1427022
4.पलामू (एससी)2227365
कुल6399582
क्रम सं.लोकसभा क्षेत्र का नामपुरुष मतदाता
1.सिंहभूम (एसटी)705167
2.खूंटी (एसटी)644311
3.लोहरदगा (एसटी)707402
4.पलामू (एससी)1155669
कुल3212549
क्रम सं.लोकसभा क्षेत्र का नाममहिला मतदाता
1.सिंहभूम (एसटी)727734
2.खूंटी (एसटी)667946
3.लोहरदगा (एसटी)719616
4.पलामू (एससी)1071695
कुल3186991
क्रम सं.लोकसभा क्षेत्र का नामथर्ड जेंडर वोटर
1.सिंहभूम (एसटी)33
2.खूंटी (एसटी)4
3.लोहरदगा (एसटी)4
4.पलामू (एससी)1
कुल42

किस सीट से कौन लड़ रहा लोकसभा का चुनाव

क्रम सं.लोकसभा क्षेत्र का नामएनडीए उम्मीदवारI.N.D.I.A. उम्मीदवारअन्य उम्मीदवार
1.सिंहभूम (एसटी)गीता कोड़ाजोबा मांझीचित्रसेन सिंकू
2.खूंटी (एसटी)अर्जुन मुंडाकालीचरण मुंडा
3.लोहरदगा (एसटी)समीर उरांवसुखदेव भगतमहेंद्र उरांव
4.पलामू (एससी)वीडी रामममता भुइयांअभय भुइयां

13 मई को झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

झारखंड में चौथे चरण में 13 मई को इन 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. झारखंड के अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू एवं कश्मीर में भी मतदान होगा. चौथे चरण में 102 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान होगा.

4 जून को होगी मतगणना

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि 19 अप्रैल से 1 जून के बीच देश में 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे. 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव के परिणाम आ जाने की संभावना है.

Also Read : Lok Sabha Chunav: झारखंड में सबसे पहले कहां होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां जानें डिटेल

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को झारखंड में झटका, राधाकृष्ण किशोर का राजद से इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात

Next Article

Exit mobile version