रांची (मुख्य संवाददाता). सीसीएल के सीएमडी के पद पर निलेंदू कुमार सिंह के नियुक्ति की अधिसूचना कोल इंडिया ने जारी कर दी है. श्री सिंह 31 जुलाई 2028 तक इस पद पर रहेंगे. श्री सिंह वर्तमान में इसीएल में निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत हैं. श्री सिंह के नियुक्ति की अनुशंसा पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने की थी. श्री सिंह काफी समय तक सीसीएल में काम कर चुके हैं.
आज मजदूरों को सम्मानित करेगा सीसीएल
रांची. मजदूर दिवस के मौके पर सीसीएल मजदूरों को सम्मानित करेगा. सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यालय में किया जायेगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. मजदूरों को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी.भामस ने भी किया काम के समय में बदलाव का विरोध
रांची. सीसीएल प्रबंधन द्वारा मुख्यालय में काम का समय 9:30 से 5:30 बजे तक करने के प्रस्ताव का भारतीय मजदूर संघ ने भी विरोध किया. मंगलवार को भामस के साथ प्रबंधन ने वार्ता कर यह प्रस्ताव दिया. भारतीय मजदूर संघ ने सिरे से खारिज करते हुए पूर्व के भांति समय सारणी को बनाये रखने को कहा. प्रबंधन ने समय सारणी 9:30 से 5:30 के साथ दो शनिवार ऑफ का प्रस्ताव दिया दिया. इस पर संघ ने कहा कि सीएमपीडीआइ की तर्ज पर सप्ताह में पांच कार्य दिवस किया जाये. इस पर संगठन विचार कर सकता है. संघ ने प्रबंधक से यह भी कहा कि सैप के कारण काफी विसंगतियां आ रही है, इससे आये दिन परेशानी हो रही है. इस कारण इसे हटाकर पुरानी पद्धति से काम किया जाये. संघ ने प्रबंधक से यह भी कहा कि यह विषय प्रत्येक कर्मचारी से जुड़ा हुआ है इसलिए सभी श्रमिक संगठनों को एक साथ बुलाकर बात करनी चाहिए. प्रबंधन की ओर से इसमें महाप्रबंधक कार्मिक औद्योगिक संबंध नवनीत कुमार एवं संजय तथा भारतीय मजदूर संघ की ओर से महामंत्री राजीव रंजन सिंह एवं मुख्यालय सचिव अनूप कुमार सिंह उपस्थित थे. इससे पूर्व सीटू भी काम के समय में बदलाव का विरोध कर चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है