रांची विश्वविद्यालय के 59 असिस्टेंट प्रोफेसर को पीएचडी इंक्रीमेंट देने की अधिसूचना जारी
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा रांची विवि के कुल 69 में से 59 असिस्टेंट प्रोफेसर को पीएचडी इंक्रीमेंट देने की अनुशंसा के बाद शनिवार को विवि द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
रांची. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा रांची विवि के कुल 69 में से 59 असिस्टेंट प्रोफेसर को पीएचडी इंक्रीमेंट देने की अनुशंसा के बाद शनिवार को विवि द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इन शिक्षकों को 21 अगस्त 2021 से वास्तविक लाभ मिलेगा. एक शिक्षक को कम से कम चार लाख रुपये मिलेंगे. इस बीच उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने पांच और असिस्टेंट प्रोफेसर को भी पीएचडी इंक्रीमेंट की स्वीकृति दी. इसकी अधिसूचना भी एक-दो दिनों में विवि द्वारा जारी कर दी जायेगी. इन पांच शिक्षकों का प्रस्ताव विभाग द्वारा एक ही दिन में स्वीकृत कर विवि के पास भेज दिया. बताया जाता है कि इस प्रस्ताव में एक उच्च अधिकारी की शिक्षक पत्नी भी शामिल हैं. मालूम हो कि विवि के 69 असिस्टेंट प्रोफेसर को इंक्रीमेंट देने के लिए पूर्व में प्रस्ताव विभाग में भेजा गया था. लेकिन विभाग द्वारा बिना स्वीकृति के इसे दो बार वापस कर दिया. शिक्षकों के आंदोलन के बाद विवि द्वारा बाद में 64 असिस्टेंट प्रोफेसर का प्रस्ताव विभाग भेजा गया. जिसमें 59 असिस्टेंट प्रोफेसर को इंक्रीमेंट की स्वीकृति देते हुए प्रस्ताव विवि भेज दिया गया. जबकि पांच असिस्टेंट प्रोफेसर के पास आवश्यक कागजात नहीं रहने के कारण प्रस्ताव वापस कर दिया गया था. इसके बाद विवि ने आवश्यक कागजात के साथ अन्य पांच असिस्टेंट प्रोफेसर का प्रस्ताव विभाग भेजा. जिसकी स्वीकृति मिल गयी. यानि विवि के कुल 64 असिस्टेंट प्रोफेसर को इंक्रीमेंट देने की स्वीकृति विभाग से मिल गयी है. अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर को आवश्यक कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है