रांची विवि : अतिथि शिक्षकों के लिए संशोधित मानदेय की अधिसूचना जारी

रांची विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में वर्ष 2016-2017 में नियुक्त अतिथि शिक्षकों (गेस्ट फेकल्टी) को अब यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदेय का ही भुगतान होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 12:20 AM

रांची. रांची विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में वर्ष 2016-2017 में नियुक्त अतिथि शिक्षकों (गेस्ट फेकल्टी) को अब यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदेय का ही भुगतान होगा. इसके तहत प्रति कक्षा 1500 रुपये तथा प्रतिमाह अधिकतम 50 हजार रुपये मिलेंगे. विवि प्रशासन ने बुधवार को इससे संबंधित संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा 11 मई 2023 जारी पत्र संख्या 1040 के तहत ही मानदेय का भुगतान किया जायेगा. इधर मानदेय का भुगतान करने तथा आवश्यकता आधारित शिक्षक पदनाम देने को लेकर अतिथि शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version