crime news : घटना काे अंजाम देने की योजना बना रहा अपराधी मोरहाबादी से गिरफ्तार

रांची जिला के हर थाना क्षेत्र में दे चुका है घटना को अंजाम, 44 से अधिक मामले हैं दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 11:38 PM

वरीय संवाददाता, रांची. लालपुर थाना पुलिस ने मोरहाबादी से कुख्यात अपराधी राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार किया है. वह लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्तमान में वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित हाउसिंग कॉलोनी में किराये के घर पर रहता था. उसके पास से एक देसी पिस्टल, छह कारतूस और दो एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसके पूर्व ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास एक कुख्यात अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ पकड़ा. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी तथा आर्म्स एक्ट सहित कई अपराध में शामिल रहा है. उसके खिलाफ रांची जिला में 44 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, सत्यप्रकाश उपाध्याय, पंकज शर्मा, किशोर मंडल, सुखेंद्र प्रधान, अरुण गुलशन, अखिलेश राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version