रांची. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी अब 400 पार का नारा भूल कर हिंदू-मुसलमान करने लगी है. उन्होंने कहा कि पीएम ने झारखंड में तीन सभाएं की. पहले पीएम के भाषण में अबकी बार 400 पर पर अधिक फोकस रहता था. लेकिन दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद पीएम का विषय और नैरेटिव बदल गया है. अब वो आरक्षण तथा हिंदू-मुसलमान पर अधिक फोकस कर रहे हैं. जबकि संविधान के अनुसार देश में सभी दलों को मान्यता दी गयी है, इसमें साफ-साफ कहा गया कि राजनीतिक दल धर्म, संप्रदाय और जाति से ऊपर उठकर जन कल्याण की बात करेंगे. लेकिन पीएम आदिवासी और हिंदू-मुस्लिम की बात कर रहे हैं. इनको बांटने की बात कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य झामुमो कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
पाकिस्तान यहां मुद्दा कैसे बन सकता है
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा का चुनाव हमारे देश भारत में हो रहा है तो फिर पाकिस्तान यहां मुद्दा कैसे बन सकता है. यहां की जनता की समस्या और उनके विकास की बात होनी चाहिए. लेकिन मोदी पाकिस्तान के बारे में बात कर रहे हैं.भाजपा अपना नहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कर रही है बात
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी अपनी चुनावी सभाओं में अपनी पार्टी यानी बीजेपी के घोषणा पत्र का नाम तक नहीं लेते. वे कांग्रेस के घोषणा पत्र की आलोचना करते अक्सर सुनाई देते हैं. सुप्रियो ने कहा कि दरअसल बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. ये पार्टी अब खोखली हो चुकी है. इसीलिए पीएम मोदी जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है