अब नशे के सौदागर भी कर रहे जंगी एप का इस्तेमाल
झारखंड में उग्रवादियों व अपराधियों के साथ ही नशे के सौदागर भी जंगी एप का इस्तेमाल एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए कर रहे हैं.
रांची. झारखंड में उग्रवादियों व अपराधियों के साथ ही नशे के सौदागर भी जंगी एप का इस्तेमाल एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए कर रहे हैं. यह जानकारी सोमवार को सीआइडी एडीजी अनुराग गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने के लिए अपराधी और उग्रवादी इसी एप के माध्यम से एक-दूसरे से बात करते हैं. श्री गुप्ता ने कहा कि पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप भी इसी एप का प्रयोग करता था. पुलिस के पास इस एप का इस्तेमाल करनेवाले लोगों को भी पकड़ने का तरीका है. गिरफ्तार पीएलएफआइ उग्रवादी सूरज महतो भी इसी एप का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगता था. एडीजी श्री गुप्ता ने कहा कि अब नशे के सौदागर भी इस एप के माध्यम से कारोबार कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीआइडी और जानकारी जुटा रही है. इसके लिए साइबर एक्सपर्ट का भी सहयोग लिया जा रहा है.