रांची : ‘ई-पास से रेड जोन में प्रवेश, पर वापसी नहीं’ शीर्षक से प्रभात खबर के 13 मई के अंक में प्रकाशित खबर को सरकार ने गंभीरता से लिया है. लोगों की इस परेशानी को देखते हुए सरकार ने ई-पास के नियमों में बदलाव कर दिया है. अगर आपके परिजन किसी राज्य के रेड जोन जिले में कहीं फंसे हैं, तो आपको जाने और आने के लिए ई-पास जारी किया जायेगा. इससे रांची सहित पूरे झारखंड के लोगों को बड़ी राहत मिली है.
पूर्व में केवल रेड जोन संबंधित जिले में वाहन लेकर जाने के लिए ई-पास जारी किया जा रहा था. जो भी लोग जाने और आने के लिए आवेदन कर रहे थे, उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जा रहा था. रिमार्क्स में ‘ड्यू टू रेड जोन रिटर्न नॉट एलाउ’ लिखा जा रहा था. इस कारण रांची सहित पूरे झारखंड के कई लोग परेशान हो रहे थे. झारखंड में प्रवेश के लिए साइट में विकल्प चालू किया गया‘झारखंड व बंगाल के लिए आवेदन में परेशानी, उलझे लोग’ शीर्षक से प्रभात खबर के 11 मई के अंक में प्रकाशित खबर को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है.
अब पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश के लिए भी ई-पास के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php लिंक में टाइप ऑफ ई-पास में कमिंग इनसाइड झारखंड का विकल्प दे दिया गया है.
ई-पास के नियमों में बदलाव कर दिया गया है. अब रेड जोन में जाने और आने की अनुमति दी जा रही है.
संजीव कुमार, डीटीओ, रांची