रांची : हृदय रोग के शुरुआती लक्षणों का इलाज अब सदर अस्पताल में बेहतर तरीके से होगा. सोमवार को अस्पताल के तीसरे तल पर छह बेड वाले कोरोनरी केयर यूनिट का शुभारंभ हुआ. वहीं, वृद्धजनों के बेहतर इलाज के लिए 10 बेड वाले जेरियाट्रिक वार्ड का भी उद्घाटन किया गया.
यह पहला अवसर है, जब किसी जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए उपचार की सुविधा दी गयी है. इस अत्याधुनिक सुविधा के शुरू हो जाने से हृदय रोग से संबंधित कुछ मामलों में उपचार के लिए लोगों की रिम्स पर निर्भरता कम हो जायेगी.
अस्पताल के अंदर कार्डियो डायबिटीज सेंटर ओपीडी में आनेवाले सामान्य मरीजों में हृदय रोग के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर इलाज किया जायेगा. कार्डियक यूनिट में सभी तरह की टेस्टिंग की भी सुविधा होगी. इसके लिए जरूरी टेस्ट के साथ ही इमरजेंसी ड्रग के साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की गयी है. वहीं, जेरियाट्रिक वार्ड में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सांस और दिल संबंधी परेशानियों को बेहतर तरीके से उपचार होगा.
Posted by : Sameer Oraon